23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
Uncategorizedदेश विदेश

टीका न लेने वालों के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस्तेमाल किए ‘आपत्तिजनक’ शब्द, खड़ा हुआ विवाद

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोरोना वायरस का टीका नहीं लेने वाले लोगों पर दबाव बनाने की अपनी रणनीति का जिक्र करते हुए ‘आपत्तिजनक’ शब्दों का इस्तेमाल किया। उनकी टिप्पणी को लेकर संसद में हंगामा होने के साथ ही उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने भी विरोध जताया। राष्ट्रपति ने मंगलवार रात फ्रांसीसी अखबार ‘ले पेरिसियन’ द्वारा प्रकाशित एक साक्षात्कार में ‘आपत्तिजनक’ शब्दों का इस्तेमाल किया।
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब संसद में नए उपायों को लेकर तीखी बहस हो रही है। नए कदमों में यह भी प्रस्ताव किया गया है कि केवल टीका लेने वाले लोगों को ही छुट्टियों पर बाहर घूमने की अनुमति दी जाए। राष्ट्रपति साक्षात्कार में टीकाकरण पर जोर देने की अपनी रणनीति की चर्चा कर रहे थे। मैक्रों के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने राष्ट्रपति के बयान का बचाव किया और कहा कि उनके साक्षात्कार में ‘सबसे ऊपर, जनसंख्या की रक्षा के लिए उनके इरादे’ प्रदर्शित होते हैं।
फ्रांस में मिला कोरोना का नया वेरिएंट : कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से जूझ रही दुनिया के लिए एक और बुरी खबर है। फ्रांस में वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट मिला है जो ओमीक्रोन से भी ज्‍यादा संक्रामक है। यह वेरिएंट ज्‍यादा म्‍यूटेड है और इसका नाम IHU है। इस B.1.640.2 वेरिएंट को IHU मेड‍िटेरेंस इन्‍फेक्‍शन के विशेषज्ञों ने खोजा है। शोधकर्ताओं ने कहा कि इस वेरिएंट में 46 म्‍यूटेशन है जो ओमीक्रोन से भी ज्‍यादा है।
सामने आए IHU वेरिएंट के 12 मामले : विशेषज्ञों ने कहा कि IHU वेरिएंट वैक्‍सीन और संक्रमण को लेकर ज्‍यादा प्रतिरोधी है। यही नहीं इस IHU वेरिएंट के कम से कम 12 मामले मारसेल्‍लेस के पास दर्ज किए गए हैं। यहां से लोग अफ्रीका के कैमरून गए थे। यह नया वेरिएंट ऐसे समय पर मिला है जब दुनिया के ज्‍यादातर हिस्‍सों में कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट फैला हुआ है। हालांकि अब आईएचयू वेरिएंट के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

Related posts

ISI के साथ तालिबान के रिश्ते पर बंद कमरों में चर्चा हो: अमेरिका रक्षा मंत्री

Pradesh Samwad Team

31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में रहेंगे अमेरिकी सेना, बाइडन बोले- अपने नागरिकाें के लिए लगा देंगे पूरी ताकत

Pradesh Samwad Team

विंटर ओलंपिक की दहलीज पर खड़ा चीन और ‘आधी दुनिया’ नाराज, क्या होगा ड्रैगन का अगला कदम?

Pradesh Samwad Team