25.1 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

NZ vs BAN : न्यूज़ीलैंड 88 पर दो विकेट गिरे


माउंट मौंगानुई : ओपनर महमुदुल हसन जॉय (78), कप्तान मोमिनुल हक़ (88) और विकेटकीपर लिटन कुमार दास (86) के शानदार अर्धशतकों से बंगलादेश ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को 2 विकेट खोकर 175 रन से आगे खेलते हुए 6 विकेट पर 401 रन बनाकर पहली पारी में 73 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए थे। हसन जॉय ने 70 रन और कप्तान मोमिनुल हक़ ने 8 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। हसन जॉय ने अपने स्कोर में 8 रन का इजाफा किया था कि नील वैगनर ने उन्हें हेनरी निकोल्स के हाथों कैच करा दिया। हसन जॉय ने 228 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 78 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम 53 गेंदों में 12 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हुए। मुशफिकुर का विकेट 203 के स्कोर पर गिरा।
मोमिनुल ने फिर लिटन के साथ पांचवें विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की और बांग्लादेश को पहली पारी में न्यूज़ीलैंड से आगे पहुंचा दिया। बोल्ट ने मोमिनुल को पगबाधा कर शतक से वंचित कर दिया। मोमिनुल ने 244 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 88 रन बनाए। बोल्ट ने फिर लिटन दास को पवेलियन भेजकर उन्हें भी शतक से दूर कर दिया। लिटन ने 177 गेंदों पर 86 रन में 10 चौके लगाए। स्टंप्स के समय यासिर अली 11 और मेहदी हसन 20 रन बनाकर क्रीज पर थे। बंगलादेश पहली पारी में 73 रन की बढ़त बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है जबकि अभी उसके 4 विकेट बाकी हैं। न्यूज़ीलैंड की तरफ से बोल्ट और वैगनर ने 3-3 विकेट हासिल किए।

Related posts

इंस्टा. पर शेयर की पत्नी की फोटो, ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज बनने वाला है पिता,

Pradesh Samwad Team

विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी की 9 अचीवमेंट्स

Pradesh Samwad Team

राजस्थान की ‘रॉयल’ जीत

Pradesh Samwad Team