23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

चम्बल की घाटियों से उभरता सितारा यशवर्धन चौहान ए डब्ल्यू कनमडीकर ट्रॉफी 2021-22


मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए डब्ल्यू कंमाडीकर ट्रॉफी अंडर-13 इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में चंबल डिवीजन के लिए खेलते हुए यशवर्धन सिंह रन जोकि दाये हाथ के बल्लेबाज है के लिए यह सत्र बहुत अच्छा रहा है उन्होंने
इस टूर्नामेंट में जहाँ की दो दिवसीय मेच खेले जाते हैं में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैच में 1074 रन बना लिए है और इस मैच में फिलहाल 367 रन बनाकर नाबाद है ।
25 नवंबर 2008 को ग्वालियर में जन्मे यशवर्धन सिंह यूथ क्लब मुरैना के लिए खेलते हैं और दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
ए डब्ल्यू कनमडीकर ट्रॉफी 2021-22 में अब तक का प्रदर्शन
संभाग रन बॉल्स 4 6
उज्जैन 47 34 9 0
शहडोल 428 248 87 0
भोपाल 235 166 41 0
इंदौर 367*. 257 60. 0
चौकों और बिना छक्कों के साथ 705 गेंदों में कुल 1074 इस बात का सबूत है कि यशवर्धन अधिकतर मैदानी शॉट ही खेलता है , उसने टूर्नामेंट में अब तक 7 विकेट भी लिए हैं।

Related posts

नेशनल एक्विस्ट्रीयन चैंपियनशिप में प्रणय खरे ने मध्य प्रदेश को दिलाए दो स्वर्ण और एक रजत पदक

Pradesh Samwad Team

जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला ‌बालक वर्ग अंडर 23 वर्षीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-

Pradesh Samwad Team

नहीं रहे मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य वासु परांजपे, सचिन-गावसकर को तोप बल्लेबाज बनने में की थी मदद

Pradesh Samwad Team