13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटकेविडियो

भाई ने अपने भाई को सिर के बल खड़ा किया, फिर चढ़ा इतनी सीढ़ियां

लाइफ के हर मौके पर एक चीज काम आती है, उसे बोलते हैं बैलेंस। काम और व्यक्तिगत जीवन में बैलेंस, रिश्तों और दोस्ती में बैलेंस, अपनी बॉडी और सोल के बीच बैलेंस। कुल मिलाकर बात ये है कि बैलेंस हर काम के लिए जरूरी है। बैलेंस के बिना जिंदगी असंतुलित हो जाती है। वियतनाम के दो भाइयों (Vietnamese Brothers Video) ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसको देखकर आपको पता चलेगा कि बैलेंस करना कितना मुश्किल है और कितना आसान भी। दरअसल, एक भाई ने अपने दूसरे भाई को अपने सिर पर उठाकर 53 सेकंड तक बैलेंस बनाए रखा।
चढ़ गया इतनी सीढ़ियां : 37 वर्षीय जियांग क्वोक (Giang Quoc Co) और उनके भाई 32 वर्षीय जियांग क्वोक नघीप (Giang Quoc Nghiep) दोनों सगे भाई हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो एक दूसरे के सिर के बल पर हैं और इसके बाद वो 100 सीढ़ियां चढ़ते हैं। इसी काम के लिए दोनों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
पहले भी कर चुके हैं ऐसा कारनामा : दोनों जियांग भाई दिसंबर 2016 में 52 सेकंड में 90 सीढ़ियां पहले भी चढ़ चुके हैं। इस बार उन्होंने 53 सेकंड में 100 सीढ़ियां चढ़ी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों बैलेंस कर रहे हैं। आसपास लोग उनकी तस्वीरें कैप्चर किए जा रहे हैं लेकिन वो पूरी सीढ़ियां चढ़कर ही सांस लेते हैं। इसके बाद उनका कहना था कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। जियांग कहते हैं, ‘मैंने अपने मन में इसकी कल्पना भी नहीं की थी… मुझे उम्मीद है कि हर कोई इस दिन को याद रखेगा।’
इसके लिए की थी बहुत मेहनत : जियांग ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की। मौसम बहुत ठंडा रहता है और इसके बाद भी वो सुबह से रात तक अभ्यास करते रहते थे। मेहनत का परिणाम है कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। पर हम यहां आपको एक बात बता दें कि प्लीज इस स्टंट को घर में ट्राय ना करें।

Related posts

बहादुर शख्स ने ऐसे किया आजाद : 6 साल से मगरमच्छ की गर्दन में फंसा था बाइक का टायर

Pradesh Samwad Team

सस्ती ड्रेस…घर का खाना…सेकेंड हैंड डेकोरेशन, इस तरह दुल्हन ने 54 हजार में कर डाली पूरी शादी

Pradesh Samwad Team

इस घोड़ी के हैं अपनी मालकिन जैसे बाल, दोनों लगती हैं जुड़वा

Pradesh Samwad Team