29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर भव्य शुभारंभ : भारत बांग्लादेश द्विपक्षीय नेत्रहीन क्रिकेट सीरीज दूसरा डे-नाइट टी-20 आज


भोपाल। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने मैन ऑफ द मैच प्रकाश जयरामैया (129) और डी वेंकटेश्वर राव (101) के नाबाद शतक की बदौलत तीन टी-20 मैचों की इंडसइंड द्विपक्षीय सीरीज-2021 के पहले टी 20 मैच में बांग्लादेश को 124 रन से हराकर धमाकेदार विजयी आगाज किया। भारत ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 278 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 5 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 डे-नाइट मैच 25 दिसंबर को शाम 6 बजे से खेला जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के राज्यपाल छगनभाई मंगूभाई पटेल उपस्थित रहेंगे। इससे पहले भारत-बांग्लादेश के बीच इंडसइंड द्विपक्षीय सीरीज-2021 का शुभारंभ मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य प्रदीप पटेल (राज्यमंत्री दर्जा), पूर्व मंत्री व स्काउट गाइड के कमिशनर पारस जैन, सीएबीएमपी के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा, सीएबीआईएमी के वाइस प्रसिडेंट व वरिष्ठ एडवोकेट रूपसिंह किरार, फेथ क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर, जनरल सेक्रेटरी व भारतीय खिलाड़ी सोनू गोलकर, संसद सदस्य केपी सिंह यादव, मप्र भाजपा के मीडिया हेड लेकेंद्र पाराशर और मप्र के पूर्व क्रिकेटर ब्रजेश तोमर ने किया। फेथ क्रिकेट क्लब मैदान पर भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के सलामी बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच प्रकाश जयरामैया ने 62 गेंद पर 26 चौकों की मदद से नाबाद 129 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि वेंकटेश्वर राव ने 42 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाकर तूफानी शतक जड़ा। राव ने 18 चौके व दो छक्कों की मदद से इतने रन बनाए। उपकप्तान दीपक मलिक ने 14 गेंद पर 28 रन बनाए। बांग्लादेश के गेंदबाज महिदुल इस्लाम साजिव ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट निकाले, जबकि महमूद राशिद ने 3 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 5 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। ओपनिंग करने आए मोहम्मद अब्दुल (43 गेंद पर 55 रन) व आरिफ उल्लाह (44 गेंद पर 53 रन) ने अर्धशतक जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की, लेकिन बाकी के बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए। कप्तान अशिकुर रहमान ने 18 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम ने 10 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से कल्पेश निंबडकर (2 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट), सुनील रमेश (2 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट) व ए मनीष (1 ओवर में 3 रन एक विकेट) ही सफल रहे। मैन ऑफ द मैच प्रकाश जयरमैया को 5 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई।

Related posts

घुटने की चोट के कारण पीछे हटने वाला था, भगवद् गीता पढ़ने से मदद मिली : शरद कुमार

Pradesh Samwad Team

मॉडल सेक्ट क्लब के पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने जीता खिताब

Pradesh Samwad Team

धोनी ने चेन्नई को दिलाई जीत, मुंबई इंडियंस की लगातार 7वीं हार

Pradesh Samwad Team