29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटकेविडियो

250 किलो की हो गई 3 साल की लीलिका, दुनियाभर में हो रही है वजन की चर्चा


ब्राजील की 59 वर्षीय रोसएंजेला डोस सांतोस लारा (Rosangela dos Santos Lara) एक टीचर हैं। कुछ साल पहले वो बाजार गईं और एक छोटा सा पिगी (सुअर) खरीद लाईं, लेकिन वह धीरे-धीरे बढ़ता गया और अब इतना बढ़ चुका है कि उसका वजन 550 पाउंड (250 किलोग्राम) हो गया है। दुनिया भर में यह विशालकाय पालतू सुअर चर्चा का विषय बन गया है, जिसका नाम Lilica (लीलिका) है।
दुकानदार ने किया था धोखा : ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, जब रोसएंजेला ने लीलिका को खरीदा था तो सोचा था कि वह छोटी सी पिगलेट बनेगी। लेकिन उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि उसका वजन इतना बढ़ जाएगा। लेकिन हो गया। उनका कहना है कि दुकानदार ने उनके साथ धोखा किया। उसने कहा था कि यह एक छोटा पिगलेट (miniature piglet) है। हालांकि, अब लीलिका उन्हें बहुत प्यारी है। उसके भारी-भरकम वजन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता!
3 साल है इस मादा सुअर की उम्र : लीलिका एक मादा सुअर है, जो 3 साल की उम्र में ढाई सौ किलो की गई है। वह ब्राजील के पुरवबे में रोसएंजेला के साथ उनके अन्य पालतू जानवरों के साथ घर में ही रहती है। जी हां, लीलिका का अपना बेडरूम है, जिसमें वह अपने गद्दे पर सोती है। उसके रूम में पंखा भी है जो उसे गर्मी से बचाता है।
रोज खाती है ढेर सारा खाना : लीलिका रोजाना 5 से 6 किलो फल और सब्जियां खा जाती है। वैसे रोज इतना खाना उपलब्ध करवाना रोसएंजेला के लिए आसान नहीं। इसके बावजूद भी वह उसे बोझ नहीं मानती।
लीलिका को 2.5 लाख में भी नहीं बेचा : यहां तक उन्होंने उन तमाम लोगों का ऑफर ठुकराया है, जो लीलिको को खरीदने आए थे। इसमें 2.5 लाख रुपये का ऑफर भी शामिल है। सही में, अब दोनों के रिश्ते का धागा इतना मजबूत हो गया है कि उसे पैसा कैंची भी नहीं तोड़ सकती।
‘लोग मुझे पागल कहते हैं’ : रोसएंजेला ने बताया, ‘कई बार लोग मुझे कोसते हैं, पागल कहते भी हैं। लेकिन मुझे लीलिका के साथ बहुत अच्छा लगता है। अब उन्हें कौन समझाए कि यह पागलपन नहीं जानवरों के प्रति प्रेम

Related posts

महिला क्रिकेटर लौरा वोल्वार्ट ने एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच

Pradesh Samwad Team

एयरपोर्ट पर मची भगदड़ : इजरायल से निशानी के तौर पर बम लेकर जाना चाहता था अमेरिकी परिवार

Pradesh Samwad Team

इस फ्लैट में छुपा है किचन, लेकिन तस्वीर में लोगों को दिख ही नहीं रहा

Pradesh Samwad Team