15.2 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

जीवनसाथी के साथ मजबूत बॉन्ड बनाए रखने के आसान टिप्स


इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप उनके साथ रहना भी पसंद करते हैं। ऐसे ही पार्टनर्स अपने रिश्ते को शादी की तरफ बढ़ाते हैं, हालांकि मैरिज के बाद भी कपल्स के बीच चीजें वैसी ही रहें ऐसा जरूरी नहीं। प्यार के शुरुआत में तो हर कपल के बीच सबकुछ ठीक देखने को मिलता है, लेकिन वक्त के साथ कई बार अगर आप एक-दूसरे पर अधिकार जमाने लगते हैं या पार्टनर का अपमान करने को नॉर्मल समझते हैं तो आपके रिश्तों में दूरिया बढ़ना शुरू हो जाती हैं। वहीं कई बार गलतफहमियां भी अपनी जगह इस तरह से बनाने लगती हैं कि साथी के साथ आपका मनमुटाव बढ़ता चला जाता है। यही कारण है कि शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी एक-दूसरे से बात तक करना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि अगर आप अपने रिश्ते को संवारकर रखें, तो आपको इस तरह की परिस्थिति का सामना न करना पड़े।
​तारीफ करना है जरूरी : जब आप गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तरह रिलेशनशिप में होते हैं, तो अक्सर ही एक-दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आते हैं। लेकिन शादी के बाद कपल्स अक्सर इन चीजों को कम करना शुरू कर देते हैं। जबकि किसी बात के लिए धन्यवाद कहना या तारीफ करना बेहद जरूरी होता है। इससे आप न सिर्फ अपने पार्टनर को अच्छा महसूस कराते हैं, बल्कि उनके महत्व को भी बताते हैं। जब आपका पार्टनर आपके लिए कुछ खास करता है, तो आपका उन्हें थैंक्यू करना भी बनता है। आप उन्हें कोई गिफ्ट देकर भी शुक्रिया कह सकते हैं। लेकिन अक्सर लोग इन बातों को ही इग्नोर करते हैं और उनके रिश्ते में एहसास मरने लगते हैं।
​ईगो छोड़ सॉरी बोलना सीखें : रिश्ते में लोग अक्सर जब अपना ईगो ले आते हैं, तो पार्टनर के साथ उनका रिश्ता टूटने लगता है। अगर किसी बात पर आपकी गलती है, तो आपको उन्हें सॉरी बोलने में बिल्कुल भी हिचकिचाहट महसूस नहीं करनी चाहिए। आपको यह समझना होगा कि लड़ाई-झगडे हर कपल के बीच होते हैं, लेकिन अपने रिश्ते में प्यार को बनाए रखने के लिए बहस को जितना जल्दी हो जाए खत्म कर लेना चाहिए। ऐसे में सॉरी बोलना सीख लें।
वो 4 बातें, जो शादी के तुरंत बाद हर लड़की को करती हैं परेशान
​एक-दूसरे से लें सलाह : पति-पत्नी का एक-दूसरे से सलाह लेना बेहद जरूरी है। ऐसे दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता भी मजबूत होता है। लेकिन शादी के बाद कपल्स अक्सर एक-दूसरे से सलाह मांगने के दौरान अपना ईगो ले आते हैं और अपने ही साथी से कुछ पूछने में हिचकिचाहट महसूस करने लगते हैं। हालांकि जिन कपल्स के बीच खुलकर बातचीत करने की काबिलियत होती है, वे सालों बाद भी अपने रिश्ते को आसानी से चला पाने में कामयाब दिखते हैं। आपको यह समझना होगा कि आपका पार्टनर शादी के बाद आपकी जिंदगी का हिस्सा होता है, ऐसे में आपको उससे कुछ भी कहने में हिचकिचाहट नहीं महसूस होनी चाहिए।
पार्टनर पर अपना हक जताना बंद करें : इस बात में कोई शक नहीं है कि पति-पत्नी का एक-दूसरे पर पूरा अधिकार होता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप अपने साथी पर बेमतलब का हक जताने लगे। शादी के कुछ सालों बाद जब आप अपने पार्टनर के साथ बुरी तरह से बर्ताव करते हुए उनपर रोक-टोक लगाने लगते हैं या अपनी बातों को मनवाने का प्रयास करते हैं, तो रिश्ते की गाड़ी डगमगाने लगती है। अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करें और उनके विचारों-सोच को सम्मान करें। जब आप अपने पार्टनर को इज्जत देंगे, तो वह भी आपको विचारों की कद्र करेंगे।

Related posts

Hairs हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलूु नुस्खे, अब पार्लर जाने की जरुरत नहीं चेहरे पर मौजूद

Pradesh Samwad Team

आपकी बातों को इग्‍नोर करता है बच्‍चा, तो इन ट्रिक्‍स से डालें उसमें सुनने की आदत

Pradesh Samwad Team

सीने से तकिया लगाकर सोने की है आदत? जानिए ये आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या बताता है

Pradesh Samwad Team