18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

‘वीरुओं’ की बात ही अलग है…सभी उनके फैन हैं, सचिन ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर की

अपने फैंस के बीच ‘भगवान’ का दर्जा रखने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने मंगलवार को अभिनेता धमेंद्र (Dharmendra) के साथ मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर कर मास्टर ब्लास्टर ने पूर्व विस्फोटक ओपनर विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को टैग कर उनसे मजे लेने की कोशिश की है।
सचिन ने जो तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है उसमें उनके साथ धमेंद्र भी बड़ी मुस्कान के साथ नजर आ रहे हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले तेंडुलकर ने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा, ‘ आज सबसे बड़े ‘वीरू’ धमेंद्र जी के साथ मुलाकात हुई। ‘वीरुओं’ की बात ही अलग है। सभी उनके फैन हैं।’ इसके बाद सहवाग को टैग करते हुए सचिन ने लिखा, ‘ क्या कहता है , वीरू।’
वैसे अभी इस सवाल पर सहवाग के जवाब का इंतजार है। धमेंद्र ने 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में वीरू की भूमिका निभाई थी। जबकि सहवाग को भी प्यार से वीरू बुलाया जाता है। वह टीम साथियों के बीच इस नाम से फेमस हैं।
इससे पहले सचिन ने हाल में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मिसल पाव खाते एक वीडियो शेयर किया था और कैप्शन लिखा था, ‘ संडे हो या मंडे मैं किसी भी दिन मिसल पाव लूंगा। आपका पसंदीदा ब्रेकफास्ट क्या है?’ वीडियो में मास्टर ब्लास्टर यह कहते हैं कि महाराष्ट्र का मिसल पाव एक नंबर है। अपने प्रशंसकों के बीच भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन खाने के बहुत शौकिन हैं। वह कई बार खुद के लिए खाना बनाते हुए किचन में नजर आते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने 1989 में अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की थी। तेंडुलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक हैं।
सचिन वनडे इंटरनैशनल में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। तेंडुलकर ने वनडे करियर में कुल 463 मैच खेले और 18426 रन बनाए। यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।

Related posts

4 january

Pradesh Samwad Team

कृष शर्मा की शानदर शतक की बदौलत वरुण क्रिकेट अकादमी समर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

Pradesh Samwad Team

विराट कोहली पर शाहिद अफरीदी का तीखा हमला- आराम कर रहे हो या टाइम पास

Pradesh Samwad Team