24.2 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

चौहान ने प्रदेशवासियों से बिजली बचाने की अपील की


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर मंगलवार को प्रदेशवासियों से ऊर्जा की बचत के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की और कहा कि प्रदेश ने ऊर्जा साक्षरता अभियान में जन-जन के सहयोग से 10 प्रतिशत बिजली बचाने का लक्ष्य तय किया है।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘‘मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का निर्माण है और प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि दैनिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ऊर्जा की अनावश्यक खपत रोकने, ऊर्जा स्रोतों का संरक्षण करने तथा लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक करने का संकल्प लें और आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य की सौगात प्रदान करें।’’
चौहान ने कहा, ‘‘बिजली बचाने के लिए प्रदेशवासियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 25 नवम्बर को ऊर्जा साक्षरता अभियान शुरू किया गया है। अभियान में जन-जन के सहयोग से 10 प्रतिशत बिजली बचाने का लक्ष्य है।’’
मुख्यमंत्री ने तीन दिसंबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कहा था, ‘‘मैं अपने निवास में ट्यूबलाइट या बल्ब व्यर्थ जलता देखता हूं तो स्वयं बंद करता हूं।’’
ऊर्जा साक्षरता अभियान में प्रदेश के सभी नागरिकों को समयबद्ध कार्य-योजना के अनुसार ऊर्जा साक्षर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Related posts

अंडरवर्ल्‍ड के कुख्यात गैंगस्टर फहीम मचमच ने पाकिस्तान में तोड़ा दम, कोरोना ने बनाया शिकार

Pradesh Samwad Team

मध्यपद्रेश सरकार 2024, 2028 ओलंपिक के लिए उभरते खिलाड़ियों को तैयार करेगी: मुख्यमंत्री चौहान

Pradesh Samwad Team

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के किसानों को प्रमाण पत्र बांटे, लेकिन कर्ज माफ नहीं किया : तोमर

Pradesh Samwad Team