13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

वेस्टइंडीज को हरा पाकिस्तान ने रचा इतिहास, कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टी20 मैच जीतने का बनाया रिकॉर्ड

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और हैदर अली (Haider Ali) के अर्धशतकों के बाद अपने गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज (PAK v WI 1st T20) को पहले टी20 मैच में 63 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान पाक टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
पाकिस्तान की इस साल (2021) टी20 में यह 18वीं जीत है। टी20 क्रिकेट में इस वर्ष यह किसी भी टीम की सर्वाधिक जीत है। पाक ने इस दौरान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। एक कैलेंडर ईयर में 18 टी20 मैच जीतने वाली पाकिस्तान पहली टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2018 में कुल 17 टी20 मैच जीते थे।
137 रन पर ढेर हुई विंडीज टीम : पाकिस्तान की ओर से रखे गए 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम 19 ओवर 137 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से ओपनर शाई होप ने सबसे अधिक 31 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। हैदर अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए : इससे पहले कराची नेशनल स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर 6 विकेट पर 200 रन बनाए।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुल स्कोर पर अभी एक रन ही जुड़े थे कि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को अकील हुसैन ने विकेटकीपर होप के हाथों कैच करा पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। बाबर खाता भी नहीं खोल सके।
अन्य ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली जबकि हैदर अली ने 39 गेंदों पर 68 रन बनाए। नवाज 10 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए वहीं फखर जमां 10 रन बनाकर आउट हुए। विंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।
विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही : लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। 7 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली विंडीज टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। उसके लिए ओडियन स्मिथ ने 24 जबकि शेफर्ड ने 21 रन बनाए। कप्तान पूरन 18 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए वहीं शाहिद अफरीदी, मोहम्मद नवाज और हारिस रउफ ने एक एक विकेट चटकाए।

Related posts

न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने रचा इतिहास, महिला वनडे में 5000 रन बनाने वाली पहली कीवी बल्लेबाज

Pradesh Samwad Team

12वी सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप-2022 :
मेज़बान म.प्र. ने दर्ज की दूसरी जीत

Pradesh Samwad Team

लियाम लिविंगस्टोन ने शमी को जड़ा 117 मीटर लंबा छक्का, गेंदबाज भी पड़ा मुस्करा, शमी के एक ओवर में 30 रन जड़े जिसमें चार छक्के भी शामिल थे

Pradesh Samwad Team