17.4 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एशेज के 139 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा


इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज की शुरुआत हो चुकी है। क्रिकेट की इस सबसे पुरानी प्रतिस्पर्धा का इंतजार सारी दुनिया को रहता है। ब्रिसबेन में एशेज 2021 का पहला मैच खेला जा रहा है। बुधवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि पहली ही गेंद पर मिशेल स्टार्क ने रोरी बर्न्स को बोल्ड कर इंग्लैंड को करार झटका दिया।
स्टार्क की इस गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज रोरी ने क्रॉस जाकर गेंद को खेलने की कोशिश की। बाएं हाथ के पेसर मिशेल स्टार्क की गेंद टप्पा खाने के बाद लेग स्टंप की ओर गई। रोरी बहुत ज्यादा क्रॉस हो गए थे और गेंद सीधा जाकर लेग स्टंप से टकराई। उन्होंने गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए और गेंद जाकर विकेटों से टकराई।
एशेज के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार : एशेज सीरीज 1882 से खेली जा रही है और ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है कि सीरीज की पहली ही गेंद पर विकेट गिरा हो। इससे पहले साल 1936 में स्टैन वर्थइन्गटन को एरनी मैकॉर्मिक ने आउट किया था। उन्हें बर्ट ओल्डफील्ड ने कैच किया था। यह मैच भी ब्रिसबेन में ही खेला गया था। इसके बाद बुधवार को मिशेल स्टार्क ने रोरी बर्न्स को बोल्ड कर दिया।
चौथी बार पहली गेंद पर विकेट : एशेज के 131 साल के इतिहास में ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ है जब मैच की पहली ही गेंद पर कोई विकेट गिरा हो। यानी स्टार्क की उपलब्धि वाकई बहुत बड़ी है।
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1894 (बॉलर – आर्थर कॉनिगम)
ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, लीड्स 1926 (बॉलर – मौरिस टेट)
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन 1936 (बॉलर – एरनी मैकॉर्मिक)
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन 2021 (बॉलर – मिशेल स्टार्क)

Related posts

नर्मदापुरम संभाग अयान एस की शानदार 188 रनों की पारी की बदौलत नर्मदा पुरम टीम ने बेतूल के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा

Pradesh Samwad Team

विराट कोहली कोहली की खराब फॉर्म पर गावस्कर का बड़ा बयान

Pradesh Samwad Team

‘अगर मैं भारत में पैदा हुआ होता तो कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाता…’ : AB de Villiers

Pradesh Samwad Team