स्पोर्ट्स क्लब ऑफ भोपाल और भोपाल क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में पांचवी T 20 मास्टर्स कप वेटरन एवं सीनियर डिवीज़न इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर 1 दिसंबर से किया जा रहा है प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 15 दिसम्बर को खेला जाएगा। मास्टर्स कप वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता पिछले 6 वर्षो से लगातार आयोजित की जा रही है लेकिन पिछले 2 वर्षो से कोविड के कारण यह प्रतियोगिता आयोजित नही हो पाई थी । प्रतियोगिता का यह पांचवा संस्करण है जिसमे इस बार 8 टीम ही हिस्सा ले रही है पिछले बार की विजेता रेलवे मास्टर्स के अलावा उप विजेता भोजपुर इलेवन , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , मीडिया मास्टर्स, भोपाल मास्टर्स , एम सी सी ए मास्टर्स, आई पी सी मास्टर्स, सीहोर मास्टर्स , विदिशा मास्टर्स आदि के भाग लेने की संभावना है। इस प्रतियोगिता में 30 नवंबर 1983 या उससे पहले जन्मे खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते है। प्रतियोगिता एम पी सी ए और बीसीसीआई के नियमानुसार खेली जाएगी। यह जानकारी देते हुए आयोजन सचिव योगेन्द्र व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता लीग आधार पर कलर ड्रेस में सफेद लेदर बॉल से खेली जाएगी। प्रतियोगिता मे बेस्ट बौलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेटकीपर और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के साथ ही सीनियर डिवीज़न इंटर क्लब T 20 प्रतियोगिता का भी आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिसमे भोपाल डिवीज़न की 8 प्रतिष्ठित टीम हिस्सा ले रही है जिसमे सेन्ट माइकल , एन सी सी सी , मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी, अरेरा क्रिकेट अकादमी, कनारा क्लब विदिशा , अंकुर क्रिकेट अकादमी आदि के भाग लेने की संभावना है । यह प्रतियोगिता भी एम पी सी ए और बीसीसीआई के नियमानुसार खेली जाएगी । यह प्रतियोगिता लीग आधार पर कलर ड्रेस में सफेद बॉल से खेली जाएगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु इच्छुक टीम अजय भगत से संपर्क कर सकती है।