17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राष्ट्रीय ड्रेगन बोट रेस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का शानदार प्रर्दशन रहा

हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय ड्रेगन बोट रेस प्रतियोगिता भारतीय कयाकिंग एवं केनाइंग संघ द्वारा दिनांक- 15 से 18 नवंम्बर 2021 तक चामरा लेक, चम्बा (हिमांचल प्रदेश) में 9वीं राष्ट्रीय ड्रेगन बोट रेस सीनियर महिला/पुरूष एवं जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता 2020-21 आयोजित की गई थी, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का शानदार प्रर्दशन रहा। मध्य प्रदेश की टीम ने 02 स्वर्ण, 01 रजत, 06 कास्य सहित कुल 09 पदक अर्जित किये।
हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही मध्य प्रदेश टीम के प्रशिक्षक के रूप में सोहेल खॉन एवं अंकुश शर्मा ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये मध्य प्रदेश के तकनीकी अधिकारियो में श्री मयंक ठाकुर, सुनील केवट, बादल हरिहरनो, कुलदीप कीर, मनोज सक्सेना, भगवान सिंह, विक्रांन्त सक्सेना, आदि प्रतियोगिता में भाग लेकर सहयोग प्रदान किया।
प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि हिमांचल प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय जयराम ठाकुर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आई.के.सी.ए. तथा एच.के.सी.ए. के पदाधिकारी मैजूद थें। प्रतियोगिता के मुख्य तकनीकी अधिकारी श्री मयंक ठाकुर ने बताया कि हिमांचल प्रदेश कयाकिंग केनोइंग द्वारा यह लगातार दूसरी प्रतियोगिता थी जिसका आयोजन अत्यन्त भब्य रहा और पूर्व की तरह मध्य प्रदेश की टीम ने अपना बेहतरीन प्रर्दशन किया।

Related posts

राजस्थान में आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने 132 रनों के विशाल स्कोर से जीता

Pradesh Samwad Team

क्रिकेट में ऐसी भविष्यवाणी नहीं देखी होगी : कमेंट्री बॉक्स में बैठे-बैठे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने खेल कर दिया

Pradesh Samwad Team

ऋषभ पंत को लगा 1.6 करोड़ का चूना

Pradesh Samwad Team