26.4 C
Madhya Pradesh
December 4, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

SpaceX के अंतरिक्ष यान से अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए 4 यात्री


स्पेसएक्स ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना किया है। खराब मौसम सहित कई कारणों के चलते काफी विलंब के बाद आखिरकार बुधवार को स्पेसएक्स का रॉकेट इन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हुआ। दो दिन पहले ही स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान से चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लेकर लौटा था।
राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (NASA) ने बताया कि बुधवार को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए चार लोगों में जर्मनी के मैथियस मौरर भी शामिल हैं, जिन्हें अंतरिक्ष जाने वाला 600वां व्यक्ति करार दिया गया है। उन्हें और नासा के अन्य तीन अंतरिक्ष यात्रियों को 24 घंटे के अंदर अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच जाना चाहिए।
बताया जा रहा है कि टीम में जो अंतरिक्षयात्री शामिल किए गए हैं, उनमें एक अनुभवी स्पेसवॉकर (अंतरिक्ष में विमान से बाहर निकलकर अभ्यास कर चुका व्यक्ति) और दो युवा शामिल हैं। नासा ने इन्हें अपने आने वाले चंद्र मिशन के लिए भी चुना है। इससे पहले खराब मौसम के कारण रॉकेट को उड़ान भरने में काफी देरी हुई थी। बुधवार रात बूंदाबांदी के बीच चार अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने परिवार वालों को अलविदा कहा।
मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम के साफ होने का पूर्वानुमान लगाया था और उसमें सुधार आया भी। बता दें कि नासा के अंतरिक्ष यात्री शेन किमबरॉ और मेगन मैकआर्थर, जापान के अकिहितो होशिदे और फ्रांस के थॉमस पेस्कवेट दो दिन पहले ही स्पेसएक्स के कैप्सूल से पृथ्वी पर लौटे थे। 200 दिन अंतरिक्ष केंद्र में बिताने के बाद ये वापस लौटे थे।

Related posts

ईरान के साथ संघर्ष की आशंका, इजरायल कर रहा ‘जंग’ की तैयारी? सेना प्रमुख के बयान से हुआ खुलासा

Pradesh Samwad Team

भावुक अपील कर जेलेंस्की ने कनाडा से मांगी मदद

Pradesh Samwad Team

इमरान खान के दोनों मोबाइल चोरी

Pradesh Samwad Team