23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

21 वी अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबले में सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी को हराकर मयंक क्रिकेट अकादमी फ़ाइनल में


फाइनल मुकाबला फेथ क्रिकेट क्लब और मयंक क्रिकेट अकादमी के मध्य कल प्रातः 9.30 से

आज खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल मैच मैं मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी व सेंट माइकल अकादमी की टीमों के बीच खेला गया ,टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सेंट माइकल अकादमी ने 153/8 रन बनाए ,अरहम अकील ने 47 रन प्रणव राय 35 रन व परवेज़ उल्लाह ने 27 रन बनाए ,मयंक अकादमी की ओर से अरबाज़उड्डिन ,आदित्य ग़ौर व शोएब अख़्तर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए मयंक चतुर्वेदी अकादमी ने 154/5 रन 18.3 ओवरों मैं बनाकर मैच को 5 विकेट से जीतकर फ़ाइनल मैं प्रवेश किया ,जहाँ फ़ाइनल मैं उसका मुक़ाबला फ़ेथ क्रिकेट क्लब से कल खेला जाएगा ,कप्तान अरबाज़उड्डिन ने नाबाद 68* आदित्य ग़ौर ने नाबाद 39* और विकास शर्मा ने 19 रन बनाए ,सेंट माइकल की ओर से सेहराब मलिक व सलमान खान ने क्रमशः 2-2 जबकि जामरान जावेद ने 1 विकेट प्राप्त किया ।
मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के लिए अरबाज़उड्डिन को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार श्रीमान जोस चाको उप संचालक खेल विभाग ने प्रदान किया ,इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर श्री एम के भटनागर ,राजेंद्र राव ,समद खान ,गुफ़रान नौशाद अहमद आदि उपस्थित थे ।
आज श्री जोस चाको उप संचालक खेल विभाग को शासकीय सेवा मैं लगभग 38 वर्ष तक लगातार कार्य करने पर सम्मानित किया गया ।

Related posts

नर्मदापुरम संभाग : केंद्रीय विद्यालय नर्मदापुरम परिसर में ओपन जिम का उद्घाटन

Pradesh Samwad Team

टेलेंट सर्च, खेल प्रतिभाओं की खोज अभियान ।

Pradesh Samwad Team

मप्र वाटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी की दो खिलाड़ियों का एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी

Pradesh Samwad Team