Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

गटर के पानी से धुली सब्जियां खा रहे भोपाल के लोग! वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सब्जी विक्रेता लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो से यह अंदेशा पैदा हो रहा है। वीडियो में एक युवक गटर के पानी से सब्जियों को धोता हुआ नजर आ रहा है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।
यह वीडियो भोपाल के सिंधी कॉलोनी इलाके का बताया जा रहा है। इसमें रात के अंधेरे में एक युवक नाली के पानी से सब्जियां धो रहा है। युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन इससे भोपाल में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने एसडीएम को इसकी जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला दर्ज करने के बाद वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है।
यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि वीडियो के जरिए मजाक किया गया हो। इसको लेकर भी प्रशासन गंभीर है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पकड़े जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज 202४ का आयोजन भोपाल में 17 को

Pradesh Samwad Team

डीसीपी स्पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने दी जानकारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार

Pradesh Samwad Team

भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम हुए कम, 50 की जगह लगेंगे 20 रुपये

Pradesh Samwad Team