18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

किसानों को सस्ती बिजली के लिए 15 हजार करोड़ की सब्सिडी… शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी


एमपी में शिवराज सरकार (Shivraj Government News) ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बारिश की वजह से फसलों (Crop Damage Due To Rain) का जो नुकसान हुआ है, उसका सरकार सर्वे करवाएगी। साथ ही किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी की मंजूरी दी है।
असमय बरसात की वजह से एमपी में किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। धान की फसलों को नुकसान हुआ है। साथ ही रबी फसलों की बुवाई में भी देर होगी। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। साथ ही कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी की मंजूरी दी है।
सीएम ने कहा कि असमय वर्षा के कारण प्रदेश के कुछ भागों में हमारे किसान भाई बहन की फसलों को नुकसान पहुंचा है। मैं सभी किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं, वो बिल्कुल चिंता ना करें। जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां मैंने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं, सर्वे करके क्षति का आकलन किया जाएगा और किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी।
सस्ती बिजली के लिए सब्सिडी : वहीं, शिवराज कैबिनेट की बैठक आज सुबह में ही हो गई है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में किसानों को सस्ती बिजली देने के लिए हमने 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी को मंजूरी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भाइयों आप को सस्ती बिजली इसलिए पहुंचती है कि सरकार अपने खजाने से पैसा देती है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए बिजली कंपनी को सहायता की आवश्यकता थी।
सीएम ने कहा कि एमपी में घरेलू उपभोक्ताओं को कोई कष्ट न हो, इसके लिए हम 4900 करोड़ रुपये की सब्सिडी देते हैं। तब लोगों को सस्ती बिजली मिलती है। कुल मिलाकर के 20700 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देने का आज कैबिनेट ने फैसला किया है। ताकि किसानों को भी सस्ती बिजली उपलब्ध हो और घरेलू उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली उपलब्ध हो।
बिजली का दुरुपयोग न करें : शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि संकट के इस दौर में अनावश्यक बिजली ना जले, क्योंकि इस पर सरकार भारी धनराशि खर्च करती है। ये अपना ही पैसा है, इसलिए हम बिजली बचाएं।

Related posts

‘आप के श्राप से लोग मरते हैं तो पाकिस्तान को क्यों नहीं देतीं’- साध्वी प्रज्ञा को कांग्रेस की सलाह

Pradesh Samwad Team

योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव को कहा ‘अब्बाजान’, अखिलेश बोले- संयम रखें

Pradesh Samwad Team

नागपुर में वार्षिक विजयदशमी उत्सव समारोह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन भागवत मौजूद

Pradesh Samwad Team