28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

धोनी के IPL भविष्य पर सस्पेंस बरकरार, CSK टीम मैनेजमेंट ने दिया नियमों का हवाला


चेन्नई सुपरकिंग्स के एक अधिकारी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में टीम में बनाए रखने (रिटेन करने) के बारे में फैसला नियमों को जानने के बाद किया जाएगा। अभी खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने संबंधी नियम तैयार नहीं किए गए हैं क्योंकि 2022 के सत्र में दो नयी टीमें इस टूर्नामेंट में जोड़ी जाएंगी।
धोनी को रिटेन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘रिटेन करने संबंधी नियम अभी स्पष्ट नहीं है। हमें अभी तक पता नहीं है कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी। इस पर फैसला नियम जानने के बाद ही किया जाएगा।’
धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने शुक्रवार को दुबई में चौथी बार आईपीएल खिताब जीता, इससे पहले धोनी ने कहा था कि उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है कि वह टीम की योजना में फिट बैठते हैं या नहीं।
उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल की जीत के बाद कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि यह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) पर निर्भर करता है। दो नई टीमें आ रही हैं और हमें देखना है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सही है।’

Related posts

काली बिल्ली ने रोका मैच, परेशानी में बल्लेबाज, मस्ती में चाटती रही पूंछ

Pradesh Samwad Team

6th सुपर फॉर बी आर शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team

हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव तय, इस पेसर की जगह अश्विन को मिल सकता है मौका

Pradesh Samwad Team