14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
दिल्ली NCRदेश विदेशप्रदेशराजनीति

गृह मंत्रालय ने गोरखा प्रतिनिधियों से की बातचीत


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को गोरखाओं से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स क्षेत्र के गोरखा प्रतिनिधियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता शुरू की। गृह मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय ने दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डूआर्स क्षेत्र और पश्चिम बंगाल सरकार के गोरखा प्रतिनिधियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता शुरू की।
मंत्रालय ने कहा, “गोरखाओं से संबंधित मुद्दों को हल करने के उद्देश्य से हुई बातचीत की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की। गोरखा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने किया और गोरखाओं और क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला।”
बयान के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री ने सभी संबंधित पक्षों की बात सुनी और नवंबर 2021 में पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दूसरे दौर की वार्ता बुलाने का फैसला किया है।
बयान में कहा गया, “पश्चिम बंगाल सरकार को विशेष रूप से अगले दौर की बातचीत के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने के लिए कहा गया है। दार्जिलिंग पहाड़ियों, तराई और डुआर्स क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और समृद्धि नरेंद्र मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री जॉन बारला, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार झा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

Related posts

महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु शिविर आयोजित किया

Pradesh Samwad Team

भोपाल में अब कटेगा ई-चालान, इन तीन तरीकों से भर सकते हैं जुर्माना, जानिए क्या है तैयारी?

Pradesh Samwad Team

ब्रिटेन में दुनिया के पहले सुई मुक्त कोरोना टीके का ट्रायल, अब बिना दर्द के लगवा सकेंगे वैक्सीन

Pradesh Samwad Team