पीएम के अमेरिकी दौरे का आज पहला दिन था। उन्होंने अमेरिकी की बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल, वाशिंगटन डीसी में क्रिस्टियानो आर. आमोन, अध्यक्ष और सीईओ, क्वालकॉम के साथ बैठक की।
पीएम मोदी से मिले कारोबारी : पीएम मोदी से मिलकर सभी कारोबारियों ने दिल खोलकर भारत की तारीफ की। ब्लैक स्टोन कंपनी के चेयरमैन सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन ने कहा कि यह (मोदी सरकार) विदेशी निवेशकों के लिए एक बहुत ही अनुकूल सरकार है। इसके अलावा बाकी चार सीईओ ने भी भारत के प्रति सकारात्मक रुख दिखाया।
पीएम मोदी के मुरीद हुए अमेरिकी कारोबारी : पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर हैं। आज उन्होंने पांच कारोबारियों से मुलाकात की। सभी ने भारत के प्रति विश्वास जताया। कारोबारियों ने कहा कि पीएम मोदी के विजन को जानने की हमेशा से इच्छा होती है और ये मुलाकात बेहतरीन थी।
‘पीएम मोदी के साथ बेहतरीन बैठक हुई’
‘निवेशकों के लिए बेहतरीन सरकार’
मार्क विडमार, सीईओ, फर्स्ट सोलर
‘PM मोदी दृष्टिकोण के बारे में जानकर हमेशा बहुत खुशी होती’
मार्क विडमार, सीईओ, फर्स्ट सोलर
विवेक लाल, अध्यक्ष और सीईओ, जनरल एटॉमिक्स