13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला देश बना यूएई, 80 फीसदी से ज्यादा को लगी दोनों डोज

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। वैक्सीन इस लड़ाई में हमारा प्रमुख हथियार है। वैक्सिनेशन के मामले में संयुक्त अरब अमीरात दुनिया में सबसे आगे है। यूएई के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि पूरी दुनिया में यूएई में सबसे लोगों को कोविड वैक्सीन कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। वैक्सिनेशन को लेकर नई रैंकिंग में यूएई टॉप पर है।
वैक्सिनेशन में पुर्तगाल यूएई से आगे : यूएई के स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक प्रवक्ता डॉ फरीदा अल होसानी ने Our World in Data वेबसाइट का हवाला देते हुए कहा कि देश की कुल 91 फीसदी आबादी को फिलहाल कोविड वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है। वहीं कम से कम 80.38 आबादी वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर चुकी है, जो रैंकिंग में यूएई को दूसरा स्थान देती है। इस मामले में पुर्तगाल फिलहाल यूएई से आगे चल रहा है, जहां 81.82 फीसदी लोगों को पूरी तरह से वैक्सीन लग चुकी है।
कोरोना के मामलों में भारी गिरावट : आंकड़ों के अनुसार प्रति 1000 लोगों पर किए गए कोरोना वायरस टेस्ट की संख्या में यूएई दुनिया में तीसरे स्थान पर आता है। डॉ होसानी ने कहा कि जांच का यह आंकड़ा महामारी की शुरुआत से 12 सितंबर तक का है। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में अगस्त 2020 की तुलना में कोविड-19 मामलों की संख्या में 60 फीसदी की कमी आई है। एक साल में संक्रमणों की संख्या का सबसे कम प्रतिशत दर्ज किया गया है।
वैक्सिनेशन के दम पर कोरोना को हराया : प्रवक्ता ने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में यूएई की सफलता का श्रेय मजबूत टीकाकरण अभियान और लोगों द्वारा सुरक्षा मानकों के पालन करने को जाता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की मदद से हम बीमारी की जटिलता, अस्पतालों में मरीजों की संख्या और वेटिंलेटर्स पर निर्भरता को कम कर सकते हैं। कोरोना के मामले कम होने के बाद जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं, यूएई दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोल रहा है।

Related posts

तालिबान ने पहली बार कबूला- रूस में भारत के अधिकारियों से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात?

Pradesh Samwad Team

नॉर्थ कोरिया कहा है कि 1,87,000 लोगों को आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है, दो साल बाद कोरोना का पहला मामला सामने आया है

Pradesh Samwad Team

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की इच्छा, प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला बनें महारानी

Pradesh Samwad Team