17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीति

8 घंटे की कस्‍टडी के बाद नारायण राणे को जमानत, उद्धव सरकार ने कहा- संदेश साफ है


केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को देर रात जमानत मिल गई। उन्‍हें महाराष्‍ट्र पुलिस ने मंगलवार दोपहर करीब 2.25 बजे गिरफ्तार किया था। महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अभद्र बयान देने के मामले में राणे की गिरफ्तारी हुई थी। राणे को महाड कोर्ट में पेश किया गया। यहां उनके वकील ने स्‍वास्‍थ्‍य स्थितियों का हवाला देते हुए जमानत की अपील की। उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने स्‍वीकार कर लिया। राणे केंद्रीय सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्योग मंत्री हैं। जुलाई में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट से जुड़े थे।
राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। इसी संदर्भ में मंत्री ने विवादित बयान दिया। राणे ने रत्‍नाग‍िरी जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।’
इस बीच महाराष्ट्र सरकार के सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज 18 को बताया, ‘विचार यह संदेश देना था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।
राणे को जमानत मिलने से महाराष्‍ट्र सरकार को कोई समस्या नहीं है। केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामलों को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।’ सूत्रों ने बताया, ‘संदेश साफ है, अपमानजनक बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पद की गरिमा को बनाए रखा जाना चाहिए।’
नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने आपत्तिजनक बयान देने के मामले में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। पुलिस के एक दल को कोंकण शहर के चिपलून रवाना कर दिया गया था। राणे के खिलाफ महाराष्ट्र के उत्तरी शहर में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह आदेश जारी किया गया था।
क्या था मामला : दरअसल, राणे ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ ही कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारने की बात कही थी। इस बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। राणे को मंगलवार दोपहर हिरासत में लेने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद रात में उन्हें रायगढ़ जिले की महाड कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राणे के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा में भी एक और मामला दर्ज किया गया। ठाणे पुलिस के मुताबिक धारा 500, 505 (2), 153-बी (1) (सी) के तहत यह मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद क्या बोले थे राणे? : गिरफ्तारी के बाद नारायण राणे ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘महाराष्‍ट्र सरकार मुझे से डरी हुई है। इसीलिए वे यह सब कर रहे हैं। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। मैंने सिर्फ यह कहा था कि अगर मैं वहां होता तो मैं उन्‍हें (उद्धव ठाकरे को) एक थप्‍पड़ मारता।’
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने यह भी कहा कि राज्‍य केंद्र सरकार से नहीं उलझ सकते। इतना ही नहीं उन्‍होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे का बेटा सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मामले में फंसा हुआ है। तब तो कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। तब मुझे क्‍यों अरेस्‍ट किया? यह पूरी तरह से गलत है।’
राणे क्या दिया था बयान? : हालिया विवाद नारायण राणे के उस बयान को लेकर है जिसमें उन्‍होंने कहा था, ‘यह कैसा मुख्यमंत्री है जिसको अपने देश का स्वतंत्रता दिवस पता नहीं। मैं वहां होता तो कान के नीचे थप्पड़ लगा देता।’ नारायण राणे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों उनकी यात्रा रायगढ़ के महाड पहुंची थी। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए नारायण राणे ने यह बयान दिया था।
69 वर्षीय राणे ने उद्धव ठाकरे के पिता बाल ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया। उन्होंने 1990 में शिवसेना विधायक के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा में प्रवेश किया। राणे ने 1999 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला, लेकिन उनका कार्यकाल बहुत छोटा था। शिवसेना-भाजपा गठबंधन उसी वर्ष के अंत में राज्य का चुनाव हार गया था।

Related posts

एमपी के सीएम ने अपने मंत्रियों को उतारा मैदान में, छत्तीसगढ़ में मिलने लगे रोजाना 40-45 मरीज

Pradesh Samwad Team

कंपकंपाती ठंड के साथ आएगा नया साल, 23 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Pradesh Samwad Team

शिवसेना-बीजेपी के रूठे रिश्तों में सुरूर! CM उद्धव के BJP के मंत्री को ‘भावी साथी’ बताने पर अटकलें तेज

Pradesh Samwad Team