24 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
मध्य प्रदेशराजनीति

आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक संपन्न कराए जाने तथा अपराधों की रोक के मद्देनजर न्यायालय पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा आज 25 आदतन अपराधियों/निगरानी गुंडे, बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर के आदेश किए गए पारित

आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक संपन्न कराए जाने तथा अपराधों की रोकथाम एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर न्यायालय पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा आज 25 आदतन अपराधियों/निगरानी गुंडे, बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर के आदेश पारित किए गए है I उक्त आरोपियों के विरुद्ध भोपाल शहर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, छेड़छाड़, मारपीट, चोरी इत्यादि गंभीर अपराध दर्ज है I

निम्न अनावेदको/आरोपियों के विरुद्ध किए जिला बदर के आदेश पारित :-

1.अनावेदक निजामुउददीन उर्फ बंटू पिता कमरूदीन खान उम्र 28 साल निवासी- म.नं. 122 गली नं. 03 हाजी साहब का मकान इन्द्रा नगर थाना टीलाजमालपुरा, भोपाल का वर्ष 2014 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध चोरी, लोगों के साथ गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, जुआ खेलने जैसे 10 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं

2.अनावेदक प्रकाश वाघमारे पिता ताराचंद वाघमारे उम्र 30 साल निवासी ई-2 एस-03 न्यू मल्टी वाजपेयी नगर ईदगाहहिल्स, थाना शाहजहाॅनाबाद, भोपाल का वर्ष 2017 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या का प्रयास,लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

3.रोहित सोनी उर्फ रोहित नेपाली पिता राम बहादुर सोनी उम्र 24 साल निवासी- म.नं. 738 नवीन स्कूल के पीछे अमराई, थाना बागसेवनिया भोपाल भोपाल का वर्ष 2016 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के वि लोगों को गंदी-गंदी गाली देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी करने, अवैध हथियार रखने, जुआ खेलने जैसे 9 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

4. अनावेदक शिवम उर्फ शुभम रैकवार पिता कन्हैयालाल रैकवार उम्र 25 साल निवासी ग्राम फन्दा खुर्द थाना खजूरी सड़क, भोपाल का वर्ष 2018 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध अवैध शराब बेचने, लोगों के साथ गंदी-गंदी गाली देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना जैसे 11 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

5. अनावेदक आबिद उर्फ चिकना पिता मोहम्मद शफीक उर्फ बराती उम्र 39 साल निवासी संभावना अस्पताल के पीछे नाले के किनारे वाफना कालोनी न्यू कबाड़खाना थाना हनुमानगंज भोपाल का वर्ष 2005 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या का प्रयास, अडीबाजी, महिलाओं के साथ छेडछाड, आम लोगों के साथ गंदी-गंदी गालियाॅ देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, लूट, अवैध हथियार रखने, जुआ, चोरी की योजना बनाने जैसे 16 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

6. अनावेदक समीर उर्फ छोटा कल्लू पिता रईस खान उम्र 22 साल निवासी म.नं. 280 गली नं.-04 इब्राहिम कबाड़ी के मकान के सामने काजी कैम्प, थाना हनुमानगंज भोपाल का वर्ष 2017 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध डकैती, आम लोगों के साथ गंदी-गंदी गालियाॅ देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

7.अनावेदक विजय विश्वकर्मा उर्फ चीला पिता सुरेश विश्वकर्मा उम्र 30 साल निवासी- रजिया बाजी का मकान गली नं. 02 दुलीचंद का बाग छोला रोड,़ थाना हनुमानगंज, भोपाल का वर्ष 2016 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध आम लोगों के साथ गंदी-गंदी गालियाॅ देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, तोड़फोड़ करने, अड़ीबाजी करने, अवैध हथियार रखने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

8., अनावेदक सौरभ पाल पिता प्रेमनारायण पाल उम्र 20 साल निवासी- म.नं. 235 रसीदिया स्कूल के पास कल्लाशाह का आहता बरखेड़ी, जहाॅगीराबाद, भोपाल का वर्ष 2016 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या का प्रयास, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर धारदार हथियार से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, छेड़छाड़ करने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, अवैध रूप से जुआ खेलने जैसे 20 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

9. अनावेदक दीपक तेजी पिता स्व. राजू तेजी उम्र 34 साल निवासी- म.नं. 307 बंजारी फेस-1, थाना कोलार रोड,भोपाल का वर्ष 2013 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या, डकैती, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर व घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, तोड़फोड़ करने, अवैध शस्त्र रखने जैसे 9 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

10. अनावेदक वहीद खान पिता जमाल खां उम्र 25 साल निवासी- कबीला झुग्गी अंकुर काम्पलेक्स के पास शिवाजी नगर, हबीबगंज, भोपाल का वर्ष 2005 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या का प्रयास, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, बलवा, तोड़फोड़ करना, अड़ीबाजी करना, जुआ खेलने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

11. अनावेदक रकीब कुरैशी उर्फ बराती पिता शफीक कुरैशी उम्र 52साल निवासी वाफना कालोनी कबाड़खाना, थाना हनुमानगंज भोपाल का वर्ष 2011 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या का प्रयास, बलवा, अडीबाजी, आम लोगों के साथ गंदी-गंदी गालियाॅ देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, जुआ खेलने, अवैध शराब विक्रय जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

12., अनावेदक आशू उर्फ अण्डा उर्फ नफीस पिता नजीर उर्फ मोटू उम्र 27 साल निवासी- म.नं. बी-333 कासिम मस्जिद अमन कालोनी करोंद, थाना निशातपुरा, भोपाल का वर्ष 2015 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध चोरी, लोगों को गंदी-गंदी गाली देकर घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, छेड़छाड़ करने, अड़ीबाजी करने जैसे 15 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

13. अनावेदक दीपेश यादव पिता अशोक यादव उम्र 22 साल निवासी- म.नं. 18 धोबी वाली गली अहीर मोहल्ला बरखेड़ी, थाना जहाॅगीराबाद भोपाल का वर्ष 2006 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी करने, अवैध शराब बेचने व सट्टा खिलाने जैसे 12 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

14., अनावेदक दिनेश कुंडेलकर उर्फ गप्पू पिता दौलतराम कुंडेलकर उम्र 23 साल निवासी- म.नं. 255 पुराना शिवनगर आनन्द नगर, थाना पिपलानी भोपाल का वर्ष 2018 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर व घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, तोड़फोड़ करने, अड़ीबाजी करने, अवैध हथियार रखने, जुआ खेलने, ध्रुतक्रीड़ा अधिनियम, अवैध शराब बेचने जैसे 15 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

15. अनावेदक शाहिद उर्फ मुन्ना पिता रईस उर्फ रेडियो उम्र 23 साल निवासी- म.नं. 07 इन्द्रानगर पुलिस चैकी के सामने थाना टीलाजमालपुरा, भोपाल का वर्ष 2019 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध हत्या का प्रयास,अड़ीबाजी, लोगों के साथ गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना,आम्र्स एक्ट जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

16. अनावेदक राकेश पवार पिता मनीराम पवार उम्र 43 साल निवासी- सरकारी स्कूल के पास वाजपेयी नगर, थाना शाहजहाॅनाबाद, भोपाल का वर्ष 2000 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर धारदार हथियार से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अवैध हथियार रखने, अवैध रूप से जुआ खेलने जैसे 11 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

17. अनावेदक अरबाज उर्फ अरबास पिता स्व. अशद मोहम्मद उम्र 23 साल निवासी- सी-9 ब्लाक नं. 21 श्याम नगर, हबीबगंज, भोपाल का वर्ष 2019 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध चोरी, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी करना, ध्रुतक्रीड़ा अधि., अवैध शराब बेचने, तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने, शासन के आदेश का उल्लंघन करने जैसे 8 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

18., अनावेदक दीपक कुमार उर्फ दीप वाईन (बंगाली) पिता रमेश वाईन उम्र 31 साल निवासी झुग्गी नं.-626 अमराई पुरानी बस्ती बागसेवनिया, भोपाल का वर्ष 2013 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी, तोड़फोड़, जुआ खेलने जैसे 8 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

19. अनावेदक जीनू उर्फ रितिक शर्मा पिता राजेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 24 साल निवासी- म.नं. 88 ग्राम झागरिया खुर्द अवधपुरी ,भोपाल का वर्ष 2018 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगों के साथ गाली गलौच देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, तोड़फोड़ करने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

20. अनावेदक ओमप्रकाश भारती उर्फ प्रकाश चोटी पिता स्व. दयाराम भारती उम्र 40 साल निवासी- झुग्गी नं.-25 मल्टी वाजपेयी नगर ईदगाहहिल्स, थाना शाहजहाॅनाबाद, भोपाल का वर्ष 2016 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने जैसे अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

21. अनावेदक अमित रैकवार पिता भगवानदास रैकवार उम्र 29 साल निवासी म.नं. 56/10 के बाजू में झुग्गी शनि मंदिर के पास सुनहरी बाग साउथ टी.टी.नगर भोपाल का वर्ष 2013 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी, तोड़फोड़, छेड़छाड़, जुआ एक्ट जैसे 7 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

22. अनावेदक मोह. अजहर पिता सलीम उम्र 30 साल निवासी- म.नं. 57 मैजिक स्टेण्ड के सामने पीरगेट थाना कोतवाली, भोपाल का वर्ष 2011 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध चोरी, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, तोड़फोड़, बलवा करने जैसे 8 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

23. अनावेदक पीयूष मालवीय पिता राजेश मालवीय उम्र 26 साल निवासी एफ-2 प्लाट नं.-50 अमित अपार्टमेंट वल्लभ नगर,लालघाटी, थाना कोहेफिजा, भोपाल का वर्ष 2016 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध बलात्कार, तोड़फोड़, गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट जैसे 14 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

24. अनावेदक विशाल कुचबंदिया पिता स्व. कपूर चंद कुचबंदिया उम्र 35 साल निवासी- झुग्गी नं. 15 तिलक मार्केट इतवारा थाना तलैया, भोपाल का वर्ष 2002 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी, अवैध शस्त्र रखने, अवैध शराब बेचने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, जुआ खेलने जैसे 13 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

25़. अनावेदक गोलू उर्फ अरविंद बारेसा पिता पे्रम सागर उर्फ पिन्टू उम्र 29 साल निवासी इन्द्रानगर एमजीएच कालोनी थाना बैरागढ़, भोपाल का वर्ष 2013 से लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। यह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। अनावेदक बदमाश के विरूद्ध लोगों कोे गंदी-गंदी गालियां देकर घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, छेड़छाड़, तोड़फोड़ करने, अवैध शस्त्र रखने जैसे 13 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

Related posts

आरएसएस की तुलना नक्सलियों से, कवर्धा कांड में मंत्री मोहम्मद अकबर का नाम आने के बाद भूपेश बघेल ने ऐसा क्यों किया

Pradesh Samwad Team

ग्वालियर-चंबल इलाके में बाढ़ से हालात खराब, CM शिवराज आज करेंगे हवाई सर्वे

Pradesh Samwad Team

शिवराज के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली इजाजत, 15 मिनट तक हवा में घूमता रहा, नाराज सीएम ने दिए जांच के निर्देश

Pradesh Samwad Team