28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अखिल भारतीय स्व. आलोक महेश्वरी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता -2022

स्पोर्ट्स एज भोपाल 30.10.22 | आरसीसी बनखेड़ी- 1, धमाका क्लब दिल्ली और एबी आज़म रतलाम की जीत प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित ओल्ड कैंपियन मैदान में आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्वप्रथम प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह ने पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी और इस प्रतियोगिता के आयोजक पूर्व पार्षद मोनू गोहल की अध्यक्षता में किया गया!
पहला मुकाबला आरसीसी बनखेड़ी-1 और एबी आज़म रतलाम के बीच खेला गया जिसमें टॉस हारकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी आज़म रतलाम की टीम निर्धारित 6 ओवरों में महज 35 रन बना सकी आरसीसी बनखेड़ी की और से शाकिर ने 2 विकेट लिए 36 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीसी बनखेड़ी की टीम ने 3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया इस प्रकार यह मैच आरसीसी बनखेड़ी ने 6 विकेट से जीता मैन ऑफ द मैच आरसीसी बनखेड़ी के शाकिर को दिया गया ! दूसरे मुकाबले में धमाका क्लब दिल्ली ने साईं 11 को 8 विकेट से हराया! अंतिम मुकाबले में एबी आजम रतलाम की टीम ने कुम्हली एलेवेन छत्तीसगढ़ 4 विकेट से हराया।

Related posts

क्रिस केर्न्स ने कभी 3.2 कैरेट डायमंड रिंग से गर्लफ्रेंड को किया था प्रपोज, जानिए फिर कैसे बदहाली को हुए मजबूर

Pradesh Samwad Team

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को खोजने लिए खेल और युवा कल्याण विभाग ,स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातिय कार्य

Pradesh Samwad Team

इब्सा जूडो ग्रैंड प्रिक्स कजाकिस्तान 2022 : चक्षुबाधित दिव्यांग जुडो खिलाड़ी कपिल परमार ने कांस्यपदक जीता

Pradesh Samwad Team