17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

महिला वर्ग में केन्द्रीय सचिवालय तथा पुरूष वर्ग में आरऐसबी इन्दोर ने जीता अखिल भारतीय सिविल सेवा हॉकी टूर्नामेंट का खिताब

पिछले दस दिनों से मेजर ध्यान चंद हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय सिविल सेवा हॉकी प्रतियोगिता में आज महिला वर्ग में केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली ने फायनल मुकाबले में हरियाणा सचिवालय की टीम को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर क़ब़्ज़ा जमाया विजेता टीम की ओर से जसप्रीत कोर ओर करिश्मा सिंह ने दो दो गोल किये, हरियाणि सिविल सेवा ने रजत पदक जीता।वहीं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा टीम को 11-0 से हराकर कांस्य पदक जीता शाम को पुरूष वर्ग में खेले गये खिताबी मुक़ाबले में आरऐसबी इन्दोर ने केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया विजेता टीम की तरफ़ से नवनीत ने दो तथा मो0जावेद ने ऐक गोल किया दिल्ली की ओर से गोविंद सिंह रावत ने 2 गोल किये , केंद्रीय सचिवालय दिल्ली ने रजत पदक जीता, वही दिल्ली सचिवालय ने उत्तराखंड सचिवालय को 5-0 से हराकर कांस्य पदक जीता । महिला वर्ग में फ़ैयर प्ले ट्राफी मध्य प्रदेश सिविल सेवा को तथा पुरूष वर्ग में उत्तराखंड सिविल‌ सेवा टीम को फ़ैयर प्ले ट्राफ़ी दी गई। महिला वर्ग में मैन आफ़ द टूर्नामेन्ट भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रितु रानी दिल्ली को तथा पुरूष वर्ग में मोहित पाठक इन्दोर को मैन आफ़ द टूर्नामेंट दिया गया । प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी : महिला वर्ग मोनिका छत्तीसगढ़ सि सेवा स्वाति तोमर केन्द्रीय सचिवालय रेणुका निगम म प्र सिविल‌ सेवा रुचिका हरियाणा सचिवालय रिचा यादव दिल्ली सचिवालय पुरुष वर्ग कराम खान के0सचिवालय दिल्ली मोहोम्मद उमर आरऐसबी इन्दोरी गोरव ठाकुर आरऐसबी चंडीगढ़ किसन सिंह केन्द्रीय सचिवालय इक़्तेदार इशरत आरऐसबी मुम्बई नोडल अधिकारी द्वारा आबज़र‌वर राजकुमार वर्मा तथा समस्त आफ़िशियल्स मुईन उद्दीन कुरेशी, लोकेन्द्र शर्मा ,फ़िरोज़‌ दाद,शादाब खान,जावेद खान,अमित राठोर तथा मोहोम्मद नदीम भी को सम्मानित किया स्वर्ण पदक रजत पदक तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ओलम्पियन ऐंवं मुख्य कोच एमपी हॉकी अकादमी समीर दाद, भारत सरकार द्वारा नियुक्त अबज़रवर राजकुमार वर्मा ज़िला खेल अधिकारी जास चाको,सहायक संचालक तथा नोडल अधिकारी प्रदीप अष्टैया, मुईन उद्दीन कुरेशी तथा लोकेन्द्र शर्मा ने पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर आज भारी संख्या में हॉकी प्रेमी दर्शक मोजूद थे । पूरे भारत से आए हुए खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता को ऐक शानदार ओर व्यवस्थित टूर्नामेंट निरूपित किया

Related posts

महाराजा यशवंतराव अंतर सम्भागीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

नरसिंहपुर में हाँकी की सीखने वाले सौरभ राजपूत ऐशियन चेम्पियनशिप ट्रॉफी में कर रहे हैं अंपायरिंग । दो दिवस पूर्व ही जापान- पाकिस्तान मैच में भी सौरभ ने अम्पायरिंग की थी ।

Pradesh Samwad Team

27वां आईईएस-डिजियाना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 9 जनवरी से

Pradesh Samwad Team