18.3 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आरोग्य भारती के साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

मानसरोवर योगा एम्फी थिएटर में आयोजित इस महायोगाभ्यास-2022 कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश पण्डित जी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई वहीं डेण्टल काउंसिल ऑफ इण्डिया के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान ईसी मेम्बर डाॅ.अशोक खण्डेलवाल एवं आरोग्य भारती के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख श्री मिहिर कुमार जी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सीईडी इंजी.गौरव तिवारी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अरूण कुमार पाण्डेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मानसरोवर समूह द्वारा संचालित तीनो आयुर्वेद महाविद्यालयों के साथ साथ विश्वविद्यालय के अन्य संस्थानों के प्राचार्य, समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं सहित लगभग पंद्रह सौ से अधिक लोगों ने इस महायोगाभ्यास में भाग लिया एवं विश्व योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Related posts

मौलाना कलीम के तीनों साथी 7 दिन की ATS की रिमांड पर, धर्मांतरण मामले में रविवार को किया गया था गिरफ्तार

Pradesh Samwad Team

कलेक्टर और कमिश्नर कार्यालय का घेराव कांग्रेस ने किया

Pradesh Samwad Team

Pradesh Samwad Team