16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

मनु भाकर और शिवा नरवाल को मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा का खिताब

मनु भाकर और शिवा नरवाल की हरियाणा की जोड़ी ने रविवार को यहां 20वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का खिताब जीता। मनु और नरवाल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में अमनप्रीत सिंह और श्वेता सिंह की ओएनजीसी की जोड़ी को 16-8 से हराया। शनिवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली तेलंगाना की ईशा सिंह ने रविवार को दो कांस्य पदक जीते। उन्होंने कौशिक गोपु के साथ जोड़ी बनाकर सीनियर और जूनियर मिश्रित टीम प्रतियोगिता दोनों में कांस्य पदक जीते। नई दिल्ली की डा. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में मीना कुमारी ने हरियाणा का दबदबा कायम रखते हुए महिला 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा जीती। मीना ने 620.2 अंक के साथ चंडीगढ़ की माहित संधू को पछाड़ा जिन्होंने 619.9 अंक जुटाए। माहित ने जूनियर वर्ग का खिताब जीता।

Related posts

ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 : टैगोर टी-10 दिन के पहले मैच में आरसीसी बनखेड़ी के रितिक शर्मा, दूसरे मैच में आरसीसी बनखेड़ी के नितेश गुर्जर और तीसरे मैच में सेक्ट भोपाल के सुजीत बने मैन ऑफ द मैच

Pradesh Samwad Team

सचिन भंडारी के पंजे से रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी ने विदिशा को हराया

Pradesh Samwad Team

BCCI ने नई IPL फ्रेंचाइजी के लिए जारी किया टेंडर, अंतिम तारीख 5 अक्तूबर को

Pradesh Samwad Team