रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों यूक्रेन जंग के बीच अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. कुछ दिनों पहले एक मीटिंग के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी, जिसके बाद डॉक्टरों ने पुतिन को तत्काल आराम के लिए भेज दिया. इस बीच फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट में रूसी राष्ट्रपति को लेकर अहम जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्पेशल बॉडी गार्ड विदेशी यात्रा के दौरान उनके मलमूत्र को इकट्ठा करते हैं. वे उनके मलमूत्र को इस डर से पीछे नहीं छोड़ते, ताकि ये गलत हाथों में न पड़ जाए और कोई पुतिन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी न पा सके.
वैसे इस अजीबोगरीब दावे को दो फ्रांसीसी समाचार पत्रिका पेरिस मैच में दो खोजी पत्रकारों ने रिपोर्ट किया था.इ सके बाद अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इसे लिया और विशेषज्ञों से इस बारे में राय ली थी.
फ्रांसीसी प्रकाशन ने आगे खुलासा किया कि रूस की फेडरल गार्ड सर्विस के एक स्पेशल सहयोगी के पास एक सूटकेस है, जिसमें पुतिन के मल को एकत्र किया जाता है और मॉस्को वापस भेज दिया जाता है. वहीं, इंडिपेंडेंट के मुताबिक- मलमूत्र को विशेष पैकेटों में इकट्ठा किया जाता है, जिन्हें वापस भेजने के लिए एक ब्रीफकेस में रखा जाता है.
फॉक्स न्यूज ने रूस पर दो किताबों के लेखक रेजिस जेंटे और मिखाइल रुबिन से बात की, जिन्होंने एक दशक से अधिक समय तक रूस को कवर किया है. दोनों ने बताया कि 29 मई 2017 को पुतिन की फ्रांस यात्रा और अक्टूबर 2019 की सऊदी अरब यात्रा के दौरान भी इस तरह के मलमूत्र को इकट्ठा किया गया था. पुतिन ने कथित तौर पर अपने नेतृत्व की शुरुआत से ही इस प्रक्रिया को अपना रहे हैं.
रूसी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर दुनिया के कई देशों का ध्यान है क्योंकि जब से यूक्रेन पर आक्रमण शुरू हुआ है, तब से अफवाहें चल रही हैं कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं. रूसी नेता के करीबी ने पिछले महीने यह कहते हुए सबको चौंका दिया था कि ‘पुतिन ब्लड कैंसर की वजह से काफी बीमार’ हैं.