फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्विपक्षीय वार्ता करने और वहां तैनात फ्रांसीसी सैनिकों से मुलाकात करने के लिए मंगलवार को रोमानिया पहुंचे। ये सैनिक यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खिलाफ उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की प्रतिक्रिया के तहत तैनात किए गए हैं।
मैक्रों बुधवार को गैर-नाटो देश मोलदोवा भी जाएंगे। रोमानिया और मोलदोवा, दोनों की सीमाएं यूक्रेन से लगती हैं। रोमानिया के प्रधानमंत्री निकोलाइ सियुका ने पूर्वी मिहैल कोगलनिकेनु वायुसेना अड्डे पर मैक्रों का स्वागत किया।
मैक्रों ने कहा, ‘‘कोई नहीं जानता कि आने वाले हफ्तों और महीनों में क्या होगा, लेकिन हम रूसी आक्रमण को समाप्त करने, यूक्रेन के लोगों की मदद करने और बातचीत जारी रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”