Pradesh Samwad
खेल

23 rd मानव चोपड़ा मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (एम एस ट्रॉफी), सचिन भाटी के दोहरे प्रदर्शन से पायनियर क्रिकेट क्लब की आसान जीत

स्पोर्ट्स एज 10 जून 22 | स्थानीय मोहन मिकिन्स क्रिकेट ग्राउंड मोहन नगर नई दिल्ली पर 23 वी मानव चोपड़ा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अजमल खान क्रिकेट क्लब और पायनियर क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें अजमल खान क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनें का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 209 रन बनाए। अजमल खान क्रिकेट क्लब की तरफ से युगल सैनी ने नाबाद 104 रन, आदित्य चौधरी ने 34 , यश भाटिया ने 24 और प्रिंस राणा ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया। सचिन भाटी ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी पायनियर क्रिकेट क्लब ने 29.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 214 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।
सचिन भाटी ने 147 और यश ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। प्रिंसे राणा को 1 विकेट मिला। सचिन भाटी को दोहरे प्रदर्शन के लिए मिश्रा स्पोर्ट्स मेन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts

52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के पूल B का सेमीफाइनल मैच

Pradesh Samwad Team

राहुल चौधरी के शानदार खेल की बदौलत ग्रेटर लॉयन्स इंडिया पावर ट्रॉफी में शानदार जीत

Pradesh Samwad Team

सचिन भंडारी के पंजे से रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी ने विदिशा को हराया

Pradesh Samwad Team