45 वी अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज अक्षदीप नाथ और तेजस बरोका के शानदार खेल की बदौलत दिल्ली चैलेंजर्स ने अखिल भारतीय 45 वा लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अक्षदीप नाथ द्वारा शानदार नाबाद शतक [नाबाद 107 नाबाद 94 गेंद 14/4 3/6] राजेश शर्मा 60 तेजस सिंह बरोका 3/48 प्रशांत भाटी 2/43 के शानदार खेल की बदौलत मॉडर्न स्कूल बरखमाबा रोड में खेले जा रहे 45वें अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली चैलेंजर्स ने प्लेयर्स इलेवन क्लब को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की । प्लेयर्स इलेवन क्लब की और से टूर्नामेंट में सब से ज्यादा रन बनाने वाले बालेबाज सनत सागंवान ने आज भी शानदार 54 रन और धुर्व सिंह ने 65 रनो का योगदान दिया पर अपनी टीम को हार से न बचा सके। विजेता दिल्ली चैलेंजर्स को 2 लाख 50 हजार का इनाम और उपविजेता प्लेयर्स इलेवन क्लब को 1 लाख 50 हजार का इनाम दिया गया साथ ही सेमिफाइनल वाली टीमो को 5100 हजार रुपए , 5100 हजार रुपए दिये गए। बेस्ट प्लेयर तीनो फॉर्मेट में 5100 रूपये का इनाम दिया गया । टूर्नामेंट का पुरस्कार श्री रोहन जेटली जी [डीडीसीए के अध्यक्ष ] श्री डॉ विजय दत्ता [प्रिंसिपल मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड] पवन गुलाटी जी और अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी जी द्वारा वितरित किये गए । मैन ऑफ द मैच अक्षदीप नाथ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए डॉ वजय दत्ता [ प्रिंसिपल मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड] से पुरस्कार मिला। टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन सनत सांगवान [ प्लेयर्स इलेवन क्लब] बेस्ट बॉलर मानेक दिल्ली चैलेंजर्स] बेस्ट ऑल राउंडर अर्जुन राप्रिया [प्लेयर्स इलेवन] को दिया गया [ प्लेयर्स इलेवन क्लब :- 247 रन ऑलआउट 37 ओवर (ध्रुव सिंह 65 सनत सांगवान 54 मननेक 2/22)
दिल्ली चैलेंजर्स :- 34 ओवर में 5 विकेट पर 250 रन (अक्षदीप नाथ 107 नॉट आउट राजेश शर्मा 60 अर्जुन राप्रिया 2/31)
previous post