राजधानी की उभरती जूडो खिलाड़ी पवित्रा भटेले आगामी खेलो इंडिया जूडो प्रतियोगिता 2022 में 63 किलोग्राम से अधिक भार वजन वर्ग में मध्यप्रदेश राज्य को ओर से संघर्ष लिए पूरी तरह से तैयार हैं| भारत सरकार खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वधान में आयोजित यह प्रतियोगिता भारत की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रतियोगिता है|
पंचकूला के रेड बिशप हॉल में 7 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल की पवित्रा भटेले ने नवंबर 2021 में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता पंजाब से रजत पदक अर्जित किया था| जिसके बाद से ही पवित्रा पिछले 7 महीने से सतत देश के विभिन्न जूडो प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यास कर चुकी हैं जिनमें मुख्यतः इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स कर्नाटक और श्री ब्लिस एवं खेल और युवा कल्याण भोपाल है| पवित्रा भटेले ने बताया कि अभी तक की सफलता में मेरे विद्यालय क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल के संचालक श्री मेनिस मैथयू सर का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है जिसमें विशेषकर मुझे अन्य राज्यों में रहने के बावजूद विद्यालय के शिक्षकों ने ऑनलाइन विशेष समय देकर पढ़ाया है| सी.बी.एस.ई. विद्यालय की खेल नीति के भरोसे पवित्रा भटेले जूडो के खेलो इंडिया में शामिल है| पवित्रा के पिता प्रवीण अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जूडो खिलाड़ियों के प्रशिक्षक हैं और माता बिट्टू भटेले अंतरराष्ट्रीय जूडो स्वर्ण पदक विजेता होकर भोपाल कोतवाली क्षेत्र में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हैं|
क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल के संचालक श्री मेनिस मैथयू ने बताया कि खेल शिक्षा का अभिन्न एवं महत्वपूर्ण अंग है और हम खिलाडियों के लिए समर्पित हैं जिससे भविष्य में और भी प्रतिभावान ख़िलाड़ी तैयार होंगे|