13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

फ्रेंच ओपन के फाइनल में मारिन सिलिच और नडाल से होगी भिड़ंत

फ्रेंच ओपन (French Open) टेनिस ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड ने इतिहास रच दिया है। इस युवा खिलाड़ी ने अपने से कहीं ज्यादा मजबूत कहे जाने वााले क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 2 घंटे 55 मिनट तक चले मैच में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मारिन सिलिच 2014 के यूएस ओपन विजेता रहे हैं। अब फाइनल में कैस्पर रूड का मुकाबला 13 बार के चैंपियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) से होगा। कैस्पर रूड ने मारिन सिलिच को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से हराकर फाइनल के लिए अपनी सीट पक्की की है। कैस्पर रूड का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल है।

14वीं बार फाइनल में नडाल : अलेक्जेंडर ज्वेरेव के मुकाबले से हटने की वजह से नडाल को वॉकओवर मिल गया। स्पेन के 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गए है। इससे पहले लाल बजरी के बादशाह नडाल जब भी फाइनल में पहुंचे हैं, उन्हें जीत मिली है। फ्रेंच ओपन में भी तक नडाल को सिर्फ तीन मैचों में हार मिली है।
फ्रेंच ओपन के बादशाह हैं नडाल : 2009 में उन्हें चौथे राउंड, 2015 में क्वार्टर फाइनल और 2021 में सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। 2016 में तीसरे राउंड में पहले वे कलाई में चोट की वजह से खेलने ही नहीं उतरे थे। तीन में से दो बार नडाल को नोवाक जोकोविच ने हराया है और इस बार नडाल ने उन्हें क्वार्टर फाइनल में ही बाहर कर दिया।

Related posts

पैट कमिंस दूसरे टेस्ट से बाहर

Pradesh Samwad Team

रसायन विज्ञान विभाग के छात्रों का भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड स्थित बकानिया का औद्योगिक भ्रमण

Pradesh Samwad Team

75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प पूर्ति दिवस एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न

Pradesh Samwad Team