19.3 C
Madhya Pradesh
November 11, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

इस देश में 1 जून से शुरू हो रहा 4 डे वीक, लोग हफ्ते में सिर्फ चार दिन करेंगे काम

दुनिया के कई देशों में सप्ताह में 7 दिन काम का कल्चर अब समाप्त होता जा रहा है। कई देश हफ्ते में 4 दिन काम के फॉर्मूले पर आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अब ब्रिटेन का नाम भी जुड़ने जा रहा है यानि ब्रिटेन भी फोर डे वर्क वीक क्लब में शामिल होने जा रहा है। ब्रिटेन में 1 जून से 60 बड़ी कंपनियां हफ्ते में चार दिन काम का पायलट प्रोजेक्ट देश कीलागू कर रही हैं। करीब छह महीने तक चलने वाले इस ट्रायल में कंपनियां अपने कर्मचारियों से हफ्ते में चार दिन या अधिकतम 32 घंटे काम लेंगी यानी कर्मचारियों को हर हफ्ते तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।
ब्रिटेन में देश की 60 बड़ी कंपनियों के 3000 कर्मचारियों को शामिल किया गया है। इस दौरान कर्मचारियों की सैलरी में कोई बदलाव नहीं होगा। लेबर इकनॉमिस्ट जोनाथन बॉयस ने कहा कि इसमें सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि प्रॉडक्टिविटी को कैसे मापा जाएगा। कर्मचारियों को पांच दिन का काम चार दिन में करना होगा।इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात ने सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए जनवरी 2022 से सप्ताह में काम के दिनों को पांच से घटा कर अब साढ़े चार कर दिया गया है।शुक्रवार को आधा दिन काम यानी हाफ-डे वर्किंग रहती है। शनिवार और रविवार को पूरी तरह छुट्टी। माना जा रहा है कि जल्द ही निजी सेक्टर में भी इसी तरह के नियम लागू किए जा सकते हैं।

Related posts

सिर्फ एक घंटे में तय होगा बीजिंग से न्यूयॉर्क का सफर! चीन बना रहा ‘रॉकेट’ जैसा हाइपरसोनिक प्लेन

Pradesh Samwad Team

चीन में बना युद्धपोत और कतर से खैरात में मिले हेलीकॉप्टर, पाकिस्तानी नौसेना की ताकत में इजाफा

Pradesh Samwad Team

अदन की खाड़ी में ‘अदृश्य’ हथियार टेस्ट कर रहा अमेरिका

Pradesh Samwad Team