सुपरनोवाज ने महिला टी-20 चैलेंज में सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए डिफेंडिंग चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सीजन के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अपनी कप्तान के 29 गेंद में 37 रन के बाद हरलीन देयोल के 35 और डिएंड्रा डोटिन की 32 रन की पारी के बूते स्कोरबोर्ड पर 163 रन लगे। हालांकि आखिरी दो ओवर में टीम ने आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिए। जवाब में ट्रेलब्लेजर्स की टीम 114 रन ही बना पाई।
बल्लेबाजों के धांसू खेल के बाद पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर में महज 12 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए अपनी टीम की तय कर दी। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में रेकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स को कप्तान स्मृति मंधाना (34 रन, 23 गेंद) और हेली मैथ्यूज (18 रन, 14 गेंद) की ओपनिंग जोड़ी ने पांच ओवर में 39 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद पूजा ने अपने लगातार दो ओवर्स में तीन विकेट लेकर ट्रेलब्लेजर्स को बैकफुट पर धकेल दिया। मंधाना और मैथ्यूज के बाद जेमिमा रोड्रिग्स (24 रन, 21 गेंद) ही कुछ फाइट दिखा सकीं। हालांकि जेमिमा के आउट होते ही ट्रेलब्लेजर्स की उम्मीद भी खत्म हो गई। अब मंगलवार को सुपरनोवाज का सामना वेलॉसिटी से होगा।