13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

दिल्ली ने 17 रन से हराया, पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के बदौलत पंजाब के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 142 रन ही बना पाई और 17 रन से मैच हार गई।
दिल्ली कैपिटल्स : पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत बेहद ही खराब रही और फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर शून्य पर आउट हो गए। लिविंग्स्टोन ने वार्नर को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। तेजी से रन बटोर रहे सरफराज खान अर्शदीप सिंह का शिकार बने। सरफराज खान 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली की टीम को तीसरा झटका ललित यादव के रूप में लगा। अर्शदीप ने ललित को 24 रन पर आउट कर अपनी दूसरी सफलता हासिल की। लिविंग्स्टोन ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को स्टंप आउट करके पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई। पंत 7 रन बनाकर आउट हुए। रोवमैन पॉवेल को आउट करके लिविंग्स्टोन ने अपना विकेट हासिल की। पॉवेल 6 गेंदें खेलकर मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन की राह चल दिए। अर्धशतक बनाकर खेल रहे मिचेल मार्श को कागिसो रबाडा ने आउट कर चलता किया। मार्श ने 48 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने शार्दुल ठाकुर को आउट करके अपना तीसरा शिकार बनाया। शार्दुल 3 रन बनाकर आउट हुए।
पंजाब किंग्स : पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ शिखर धवन ने पारी की शुरूआत की और पहले चार ओवर में स्कोर 38 पर पहुंचाया। बेयरस्टो 28 रन बनाकर नोत्र्जे की गेंद पर आऊट हुए। नए बल्लेबाज भानुका राजपक्षे खराब फॉर्म से बाहर नहीं आ सके और चार रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चलते बने। ठाकुर यही नहीं रुके उन्होंने इसी ओवर में धवन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। 55 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल क्रीज पर आए लेकिन दिल्ली के स्पिनर अक्षर पटेल ने उन्हें दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर पंजाब के लिए संकट पैदा कर दिया। पहली ओवर फेंकने आए कुलदीप यादव ने भी जलवा दिखाया। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन की राह दिखाई। लिविंगस्टोन 3 ही रन बना पाए। कुलदीप ने इसके बाद हरप्रीत बराड़ को भी पवेलियन की राह दिखा दी। अक्षर पटेल ने ऋषि धवन को 4 रन पर आउट कर पंजाब किंग्स को 7वां झटका दिया। पंजाब किंग्स की आखिरी उम्मीद जितेश शर्मा को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया और दिल्ली की टीम को राहत दिलाई। जितेश शर्मा 34 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने रबाडा को आउट करके अपना चौथा शिकार बनाया। रबाडा 6 रन बनाकर आउट हुए।
प्लेइंग 11 : पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद।

Related posts

जोकोविच को मेडिकल छूट मिलने पर स्कॉट मॉरिसन- उनके लिए कोई विशेष नियम नहीं

Pradesh Samwad Team

सारांश ट्रॉफी डे नाईट कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
} डीजीपी इलेवन की नगर निगम पर शानदार जीत
} समर्थ ड्यूराटेक ने फिट फाइटर्स को 38 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

आखिरी ओवर में पलटा मैच, रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को हराया

Pradesh Samwad Team