13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

ऑफिस में किसी को गंजा कहना यौन उत्पीड़न, जानें किस देश की ट्रिब्यूनल ने सुनाया फैसला


ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी अक्सर मजाक में कम बाल वाले साथी को गंजा बोल देते हैं। पर ब्रिटेन में अब इसी शब्द का इस्तेमाल करने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है। दरअसल, ब्रिटेन के एक रोजगार ट्रिब्यूनल ने कहा है कि कार्यस्थल पर किसी व्यक्ति को गंजा कहना यौन उत्पीड़न के दायरे में आता है। न्यायाधीश जोनाथन ब्रेन नीत तीन सदस्यीय न्यायाधिकरण को यह फैसला करना था कि किसी व्यक्ति के कम बाल होने का जिक्र करना अपमान है या यह उत्पीड़न के समान है।
कंपनी के कर्मचारी ने लगाया था यौन भेदभाव का आरोप : टोनी फिन नामक एक व्यक्ति ने वेस्ट यॉर्कशायर स्थित ब्रिटिश बंग कंपनी के खिलाफ अनुचित बर्खास्तगी और यौन भेदभाव का आरोप लगाया था। फिन को पिछले साल मई में कंपनी से निकाल दिया गया था। फिन ने कंपनी में 24 साल तक इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम किया था। न्यायाधिकरण ने अपने फैसले में कहा, “हमारे फैसले में, एक ओर ‘गंजा’ शब्द और दूसरी ओर सेक्स की संरक्षित विशेषता के बीच संबंध है।
वकील की दलील- महिलाओं की तुलना में पुरुष में अधिक दिखता है गंजापन : न्यायाधिकरण ने स्वीकार किया कि ब्रिटिश बंग कंपनी लिमिटेड की ओर से पेश वकील की यह दलील उचित है कि महिलाओं के साथ पुरुष भी गंजे हो सकते हैं। फैसले में कहा गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में गंजापन अधिक देखा जाता है और हम इसे स्वाभाविक रूप से सेक्स से संबंधित पाते हैं।
मुआवजे को लेकर फैसला सुनाएगी कोर्ट : इस मामले की सुनवाई फरवरी और अप्रैल में उत्तरी इंग्लैंड के शेफील्ड में हुई थी। इस सप्ताह की शुरुआत में यौन उत्पीड़न, अनुचित और गलत तरीके से बर्खास्तगी के फिन के दावों को बरकरार रखा गया। फिन को मिलने वाले मुआवजे के संबंध में फैसला करने के लिए भविष्य में कोई तारीख निर्धारित की जाएगी।

Related posts

बाइडेन प्रशासन ने कोरोना जांच की अनिवार्यता खत्म की

Pradesh Samwad Team

एक बड़े धमाके बाद सहमी पाकिस्‍तानी सेना, भारत की ब्रह्मोस मिसाइल से क्यों कांप रहा पाकिस्तान

Pradesh Samwad Team

तिवाउने शहर में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में आग लगने से 11 नवजातों की मौत

Pradesh Samwad Team