सारांश ट्रॉफी इंटर कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गुरुवार को ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर बीएसएनएल और नगर निगम भोपाल की टीमों के बीच खेला गया। बीएसएनएल ने यह मैच 115 रनों से जीता। बीएसएनएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल खिलाड़ी मोहनीश मिश्रा और जी सतीश की जोड़ी ने जमकर खेल दिखाए और दोनों ने शतक जड़े। मोहनीश ने छह छक्के और 11 चौकों की मदद से 58 गेंदों पर 112 तथा जी सतीश ने 5 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 62 गेंदों पर 104 रन का स्कोर बनाया इन दोनों की बदौलत बीएसएनल 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बीएसएनएल की पारी के जवाब में नगर निगम भोपाल की टीम 17 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नगर निगम की ओर से बिट्टू ने 138 और हेमंत पारुचे ने 26 रन बनाए। बीएसएनएल की ओर से संजीव राणा और बृजेश तोमर ने तीन-तीन विकेट लिए। बीएसएनएल के मोहनीश मिश्रा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।क्वाटर फाइनल में पहुंचने वाली आठवीं टीम डॉ रजा क्रिकेट क्लब क्रिकेट क्लब।