18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश : दो महिला पुलिसकर्मियों ने सड़क पर ऑटोरिक्शा में फंसी महिला को प्रसव में की मदद


पुलिस का मानवीय चेहरा पेश करते हुए दो महिला पुलिसकर्मियों ने बृहस्पतिवार को एक नर्स के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका निभाते हुए प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुथालिया कस्बे में सड़क पर ऑटोरिक्शा में फंसी महिला का मौके पर ही प्रसव कराने में मदद की। प्रसव के लिए ऑटोरिक्शा में अस्पताल जा रही यह महिला इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रास्ते में फंस गई थी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इन महिला पुलिसकर्मियों में एक उपनिरीक्षक अरुंधति राजावत है, जबकि दूसरी आरक्षक इतिश्री राठौड़ है। उन्होंने कहा कि सुथालिया पुलिस को गर्भवती
भोपाल, पांच अगस्त (भाषा) पुलिस का मानवीय चेहरा पेश करते हुए दो महिला पुलिसकर्मियों ने बृहस्पतिवार को एक नर्स के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका निभाते हुए प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुथालिया कस्बे में सड़क पर ऑटोरिक्शा में फंसी महिला का मौके पर ही प्रसव कराने में मदद की।
प्रसव के लिए ऑटोरिक्शा में अस्पताल जा रही यह महिला इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रास्ते में फंस गई थी।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इन महिला पुलिसकर्मियों में एक उपनिरीक्षक अरुंधति राजावत है, जबकि दूसरी आरक्षक इतिश्री राठौड़ है। उन्होंने कहा कि सुथालिया पुलिस को गर्भवती महिला के फंसे होने की सूचना मिलने पर दोनों अधिकारी स्टाफ नर्स को लेकर मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया, जब उन्हें लगा कि महिला को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं है तो तीनों ने वहीं सड़क पर ऑटोरिक्शा में प्रसव करवाया।
अधिकारी ने बताया कि महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
उन्होंने कहा कि बाद में रास्ता खुलने पर जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

Related posts

31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस है, तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा

Pradesh Samwad Team

‘दीया-बाती बनाने वालों, साफ-सफाई व श्रृंगार की सामग्री बनाने वालों के साथ मनाए दीवाली

Pradesh Samwad Team

हमीदिया अस्‍पताल प्रबंधन का फरमान, कर्मचारियों के ग्रुप में चाय पीने पर लगाई रोक

Pradesh Samwad Team