13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

चीनी खिलाड़ी को हराकर सिंधु ने किया मेडल पक्का, सेमीफाइनल में की शानदार एंट्री


पीवी सिंधु ने चीन की हि बिंग जियाओ पर जीत दर्ज कर बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत से सिंधु ने इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में खुद के लिए एक मेडल पक्का कर लिया है। यह टूर्नामेंट कोविड महामारी के कारण दो साल के अंतराल बाद खेला जा रहा है। चौथी वरीय सिंधु ने 2014 गिमचियोन चरण में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
जोरदार रहा मुकाबला: सिंधु ने एक घंटे 16 मिनट तक चले क्वॉर्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की खिलाड़ी को 21-9, 13-21, 21-19 से पराजित किया। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का मैच पहले बिंग जियाओ के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 7-9 था, जिसे वह पहले पिछली दो भिड़ंत में हरा चुकी हैं।
सिंधु ने पहले गेम में बिना समय गंवाए 11-2 की बढ़त बना ली और फिर दबदबा कायम रखते हुए मैच में 1-0 से आगे हो गईं। बिंग जियाओ ने हालांकि दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 6-4 की बढ़त को 11-10 तक पहुंचाने में सफल रहीं। ब्रेक के बाद चीन की खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक बनाकर 19-12 की बढ़त बनाकर मैच में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ी 2-2 से बराबर थीं लेकिन सिंधु ने अपने क्रॉस-कोर्ट स्मैश से अंक जुटाए और ब्रेक तक 11-5 से आगे हो गईं।

Related posts

52 वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता
रोमांचक मैच में सतना BCCA ने भोपाल संभाग को 3 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई, 52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का सातवा और पूल A का सेमीफाइनल मैच

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला सीनियर बालिका वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team