27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल कैंप और मिनी टूर्नामेंट

इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन कै तत्वाधान में 18 अप्रैल से 23अप्रैल तक कोच्चि में वूमेंस ब्लाइंड फुटबॉल कैंप और मिनी टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें महाराष्ट्र,दिल्ली,मध्य प्रदेश,तमिलनाडु,पांडिचेरी,गुजरात,कर्नाटक की टीम कै वूमेंस खिलाड़ियों ने कैंप में हिस्सा लिया कैंप के अंत में मिनी टूर्नामेंट रखा गया जिसमें सभी स्टेट कै खिलाड़ियों को खेलने का अवसर प्रदान किया गया कैंप में बेस्ट अपकमिंग स्कोरर महाराष्ट्र की सारिका ,बेस्ट अपकमिंग गोलकीपर महाराष्ट्र की वेदंगी ,बेस्ट अपकमिंग यंगर प्लेयर मध्य प्रदेश की प्रया छाबरा को दिया गया कैंप कै समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पैरालंपिक कमिटी कै महासचिव गुरुसरण सिंह, पैरालिंपिक कमिटी कै असिस्टेंट सेक्रेटरी,अशोक बेदी, आईबीएफएफ कै स्पोटिंग डायरेक्टर सुनील मैथ्यू, आईबीएफएफ कै नेशनल कोर्डिनेटर रशद,आईबीबीएफ कै वूमेंस नेशनल कोर्डिनेटर विक्रम सिंह,संदीप मंडल,जानी विश्वनाथन,रुचि रॉ,सेबेस्टियन विशेष रूप से उपस्थित थे मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन कै प्रेसिडेंट संदीप देशमुख,सेक्रेर्टी मोहम्मद शाहिद,टेकिनल डायरेक्टर कपिल यादव दीपक गुप्ता आदि ने मध्य प्रदेश की वूमेंस ब्लाइंड प्लेयर प्रिया छाबरा को बधाई दी मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल प्रेसिडेन संदीप देशमुख ने कहा कि मध्य प्रदेश में ब्लाइंड खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नही है एसोसिएशन जल्दी इनको सुविधा मुहाया कराने का प्रयास करेगा

Related posts

लखनऊ ने 12 रन से जीता मैच

Pradesh Samwad Team

विवेक सिंह के शानदार खेल की बदौलत दिल्ली चेलेंजर ने जीता सुनीता आल इंडिया सुनीता सिंह क्रिकेट कप का खिताब

Pradesh Samwad Team

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट 2021 एलएनसीटी और शाशिब पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

Pradesh Samwad Team