14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

एक साथ 9 पत्नियों से की शादी…लेकिन बुरी तरह हुआ फेल!

साओ पाउलो : ब्राजील के एक शख्स ने अपनी नौ पत्नियों के साथ बारी-बारी सेक्स करने के लिए एक रोस्टर बनाया। उसका कहना है कि इसका पालन करना बेहद थकाऊ काम था। पिछले साल ब्राजील के आर्थर ओ उर्सो ( Arthur O Urso) उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने एकसाथ नौ महिलाओं से शादी की। उन्होंने ‘प्यार करने की आजादी के समर्थन’ और ‘एक ही बार शादी करने की प्रथा के विरोध’ में ऐसा किया। आर्थर के लिए सभी पत्नियों को बराबर प्यार देना आसान नहीं था इसलिए उन्होंने एक रोस्टर बनाने का फैसला किया।
द सन की खबर के अनुसार आर्थर ने प्रत्येक पत्नी को बराबर प्यार देने के लिए एक ‘सेक्स शेड्यूल’ बनाया। लेकिन इसका पालन करना उनके लिए बेहद तनावपूर्व और थकानेवाला साबित हुआ। उनके लिए कई पत्नियों के बीच किसी एक पर फोकस करना काफी मुश्किल था और अक्सर जब वह अपनी एक पत्नी के साथ होते तो किसी दूसरी के बारे में सोचते। जैम प्रेस से बात करते हुए आर्थर ने कहा कि अब हमारी सेक्स लाइफ बहुत अच्छी है। मैंने शुरू में सेक्स के लिए एक शेड्यूल बनाया था लेकिन इसका पालन करने में कई समस्याएं हुईं।
कठिनाइयों के बाद बंद कर दिया रोस्टर : उन्होंने कहा कि कई बार मुझे सुख के बजाय सिर्फ शेड्यूल के लिए सेक्स करना पड़ता था। कई बार मैं सेक्स के दौरान अपनी किसी दूसरी पत्नी के बारे में सोच रहा होता था। तमाम कठिनाइयों के बाद आर्थर ने रोस्टर को बंद कर दिया और ‘प्राकृतिक तरीका’ अपनाना बेहतर समझा। वह स्वीकर करते हैं कि सेक्स अब पहले बेहतर है। उन्होंने कहा कि जब आपकी इतनी पत्नियां हों तो आकर्षित होने में ज्यादा समय नहीं लगता।
गिफ्ट देने से नाराज हो जाती हैं पत्नियां : खबर के अनुसार, आर्थर ने कहा कि हमें रोस्टर सही नहीं लगा तो हमने इससे छुटकारा पा लिया। अब हम प्राकृतिक तरीके से सेक्स करते हैं और यह सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग चीजों का एकसाथ अनुभव करना मजेदार होता है। आर्थर की पत्नियों को भी इस व्यवस्था से कोई समस्या नहीं है लेकिन वह बताते हैं कि जब तोहफें देने की बात आती है तो उनके बीच ईर्ष्या देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि जब मैं एक पत्नी को महंगा और दूसरी को सस्ता गिफ्ट देता हूं तो वे एक-दूसरे से ईर्ष्या करती हैं। उन सभी को बराबर अटेंशन चाहिए।

Related posts

आरएसएस के स्थापना दिवस और विजयादशमी पर्व पर शस्त्रपूजन और पथसंचलन का आयोजन

Pradesh Samwad Team

‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज था नाम : दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति का 112 साल की उम्र में निधन

Pradesh Samwad Team

इस कारण डरे हुए हैं अफगानिस्तान के नाई, टाइटैनिक वाले हीरो से है कनेक्शन!

Pradesh Samwad Team