फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रों ने शानदार जीते के साथ राष्ट्रपति पद का चुनाव दूसरी बार भी जीत लिया है। मैक्रों दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बने हैं। दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग में मैक्रों को 58.2% वोट हासिल हुआ है। उनके खिलाफ घोर दक्षिण पंथी नेता मरीन ले पेन खड़ी थीं। पेन को 41.8% वोट हासिल हुआ।
वहीं मरीन ले पेन ने रविवार को राष्ट्रपति पद की दौड़ में हार स्वीकार कर ली और मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को विजयी मान लिया। फ्रांस में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ।
पेन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में उनका अभूतपूर्व प्रदर्शन ”अपने आप में एक शानदार जीत” को दर्शाता है। फ्रांस की विभिन्न मतदान एजेंसियां मैक्रों की जीत का अनुमान जता रही हैं।