28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
मध्य प्रदेश

ग्वालियर-चंबल इलाके में बाढ़ से हालात खराब, CM शिवराज आज करेंगे हवाई सर्वे


भोपाल. मध्य प्रदेश का ग्वालियर-चंबल इलाका भीषण बाढ़ (Flood) की चपेट में हैं. श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर बाढ़ से बुरी तरह घिरे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य में शासन-प्रशासन, NDRF, SDRF के बाद अब सेना भी उतर आयी है. सैकड़ों गांव पानी में घिर गए हैं. उनका संपर्क चारों ओर से कट गया है. हजारों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालकर सुरक्षित जगहों और शिविरों में पहुंचाया जा रहा है. हर तरफ बाढ़ का तांडव है. सीएएम शिवराज आज बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा करने जा रहे हैं. वो दोपहर 12 बजे ग्वालियर जाएंगे. यहां से पूरे ग्वालियर-चंबल इलाके का हवाई दौरा कर हालात का जायजा लेंगे. सीएम शिवराज ग्वालियर दौरे के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे. वो शाम 4:00 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.

Related posts

एमपी में 20 अगस्त को होगी मुहर्रम की छुट्टी, मुस्लिम समुदाय के अनुरोध पर आदेश जारी

Pradesh Samwad Team

एमपी में अभी नहीं रुकेगा बारिश का दौर, 23 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Pradesh Samwad Team

आज के मुख्य समाचार: देश प्रदेश

Pradesh Samwad Team