14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी
अकादमी के घुड़सवारों ने प्रतियोगिता में अब तक 3 स्वर्ण और 3 रजत सहित जीते 6 पदक

दिल्ली के आर्मी पोलो रायडिंग सेंटर पर 9 से 17 अप्रैल, 2022 तक खेली जा रही दिल्ली हॉर्स शो प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के घुड़सवारों ने प्रतियोगिता में अब तक तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेली गई सीनियर ड्रेसाज मीडियम क्लास व्यक्तिगत स्पर्धा में अकादमी के घुड़सवार भोलू परमार ने थारोब्रिड घोड़े रॉकटीर पर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अर्जित किया। जबकि अकादमी के घुड़सवार राजू सिंह ने रॉकफीलर अश्व पर सवारी करते हुए यंग राइडर जम्पिंग इवेन्ट में स्वर्ण पदक अर्जित किया।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों प्रतियोगिता के प्रिलिमेन्ट्री ड्रेसाज की व्यक्तिगत स्पर्धा में राजू सिंह ने रजत पदक, प्रिलिमिन्ट्री डेªसाज की टीम स्पर्धा में राजू सिंह तथा अभिषेक की जोड़ी ने स्वर्ण पदक, गु्रप-1 जम्पिंग टीम स्पर्धा में विनीत परिहार एवं अर्जुन सिंह की जोड़ी को रजत पदक तथा इलिमेन्ट्री डेªसाज की व्यक्तिगत स्पर्धा में राजू सिंह ने स्वर्ण पदक जीता था।

Related posts

नेशनल रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम एवं द्वितीय सेलेक्शन ट्रायल (पिस्टल/रायफल)-2022 : 50 मीटर रायफल प्रोन ट्रायल-1 व्यक्तिगत स्पर्धा, मेन्स सीनियर केटेगरी में म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी के गोल्डी गुर्जर दूसरे तथा वूमेन सीनियर में जेनब एवं सुनिधि क्रमशः पहले और तीसरे स्थान पर

Pradesh Samwad Team

एक साल से नहीं खेला है टी20 फिर भी मोहम्मद शमी को इन वजहों से मिला मौका, वाह रे किस्मत!

Pradesh Samwad Team

जिला क्रिकेट संघ विदिशा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कल फाइनल मैच कनारा बी V/S विदिशा इलेवन के मध्य खेला जाएगा

Pradesh Samwad Team