25.5 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

मनी लॉन्ड्रिंग केस में शाहबाज शरीफ के बेटे हमजा की विशेष कोर्ट के समक्ष हो सकती है पेशी, जानिए पूरा मामला

पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री बनने से पहले ही शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्हें विपक्ष की ओर से साझा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार माना जा रहा है। वहीं, उनके बेटे हमजा शाहबाज पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी चल रहा है। इस मामले में हमजा की सोमवार को पाकिस्तान की विशेष अदालत में पेशी भी हो सकती है।
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की विशेष अदालत ने चार अप्रैल को 14 अरब पाकिस्तानी रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शहबाज और हमजा को आरोपित करने के लिए सोमवार यानी 11 अप्रैल को पेश होने को कहा था। शनिवार की देर रात पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने की सबसे अधिक चर्चा हो रही है।
व्यक्तिगत पेशी से छूट की होगी मांग : शहबाज के वकील अमजद परवेज ने रविवार को कहा कि उनका मुवक्किल सोमवार को विशेष अदालत के समक्ष व्यक्तिगत पेशी से छूट प्रदान करने के अनुरोध वाली अर्जी दायर करेगा। परवेज ने कहा कि शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को इस्लामाबाद में होंगे। इसलिए, अदालत से कार्यवाही स्थगित करने का अनुरोध किया जाएगा।
विपक्ष ने लगाया आरोप : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे शाहबाज पर इमरान की पार्टी हमलावर हो गई है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि लाहौर के एफआईए अभियोजन प्रमुख को शहबाज मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने का निर्देश दिया गया है ताकि आरोपित करने की कार्यवाही को टाला जा सके। हालांकि, एफआईए, लाहौर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोप का खंडन किया है।

Related posts

किसी बहाने का सहारा लेकर यूक्रेन पर हमला कर सकता है रूस

Pradesh Samwad Team

UAE की रक्षा के लिए ‘सुपरडील’ साइन कर सकता है इजरायल! हूती मिसाइलों से बचाएगा आयरन डोम का ‘लौह कवच’

Pradesh Samwad Team

एक साल में 39 बार बुलाई एम्बुलेंस, पैदल चलने से बचने के लिए इमरजेंसी नंबर डायल करता था शख्स

Pradesh Samwad Team