13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान : हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य बनेगा मध्य प्रदेश

ग्रामीण और साधनविहीन बच्चे अंग्रेजी में पिछड़ने के कारण मेडिकल की पढ़ाई का सपना पूरा नहीं कर पाते. लेकिन मध्य प्रदेश में पहली बार हिंदी माध्यम से मेडिकल की पढ़ाई होगी. शिवराज सिंह ने कहा है कि दुनिया का हर देश अपनी भाषा में पढ़ाई करता है तो हम अंग्रेजों के गुलाम क्यों बनें? इसलिए सरकार ने हिंदी में बैचलर ऑफ मेडिसीन और बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की पढ़ाई इस बार शुरू करने का फैसला किया है.
पहली बार हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई : हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने से पिछड़े और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को बड़ा फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गणतंत्र दिवस पर इंदौर (Indore) में बड़ी घोषणा की था. उन्होंने कहा था कि अब मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिंदी में भी कराई जाएगी. हालांकि उन्होंने ये खुलासा नहीं किया था कि कोर्स की शुरुआत कब से होगी. सीएम शिवराज ने ‘एमबीबीएस पाठ्यक्रम, नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों को हिंदी में शुरू करने पर विचार करने के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन का आश्वासन दिया था.
सीएम शिवराज ने किया बड़ा एलान : मध्य प्रदेश में इस बार पहली बार स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. सीएम शिवराज ने कहा कि क्लास 8 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू की जाएगी और 240 घंटों का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. गौरतलब है कि शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का दो साल पूरा होने पर सीएम और मंत्री 25 मार्च से 27 मार्च तक पचमढ़ी में हैं. पचमढ़ी में कैबिनेट की बैठक के साथ चिंतिन शिविर का आयोजन किया गया है.

Related posts

14 साल की उम्र में दीक्षा शिंदे ने किया कमाल, नासा ने ऑफर की फेलोशिप

Pradesh Samwad Team

राहुल से भूपेश बघेल ने कह दी ‘दिल की बात’, क्या इससे बची रहेगी कुर्सी

Pradesh Samwad Team

इंदौर में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप की दस्तक, दो मामले मिले

Pradesh Samwad Team