16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एशियन कैनो स्प्रींट एंड अंडर-18 चैम्पियनशिप, थाईलैड -2022
अकादमी की पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव ने जीता स्वर्ण पदक, सी-4 महिला 200 मीटर रेस में भारतीय टीम ने जीता कांस्य पदक, टीम में अकादमी की तीन खिलाड़ी शामिल

थाईलैण्ड के पट्टाया में 24 से 27 मार्च तक खेली जा रही एशियन कैनो स्प्रींट एंड अंडर-18 चैम्पियनशिप एवं एशियन कैनो पैरा क्वालिफिकेशन फॉर एशियन गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए म.प्र. राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। महिलाओं की सी-4 200 मीटर रेस में भारतीय टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। इस टीम में कावेरी ढ़ीमर, शिवानी वर्मा, नमिता चंदेल तथा अंजली वशिष्ट शामिल थी। इस टीम में तीन खिलाड़ी कावेरी ढ़ीमर, शिवानी वर्मा, नमिता चंदेल म.प्र. राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की है।

Related posts

कानपुर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद कीवी टीम के हौसले बुलंद, कप्तान विलियमसन ने इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में किया ध्वजारोहण

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी की दोनों वर्गों में जीत से शुरुआत, पांचवां इंजीनियर ओलंपिक खेल महाकुंभ

Pradesh Samwad Team