17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भारतीय केनो सलालम टीम 11 पदक लेकर आज भोपाल वापस लौटी

थाईलैण्ड पटाया (रायोंग) में दिनांक 20 से 22 मार्च 2022 तक ऐशियन केनो सलालम चैम्पियनशिप सीनियर, अंण्डर-23, जूनियर अंण्डर-18, भारतीय केनो सलालम टीम आज सुवह तमिलनांडू ऐक्सप्रेस से भोपाल वापस लौटी। म0प्र0 कयाकिंग केनोइंग संघ के पदाधिकारियो एवं वाट्र स्पोर्टस के खिलाड़ियो ने रेल्वे स्टेशन पर टीम का भव्य स्वागत किया सलालम टीम की अहाना यादव ने 1 रजत 1 कास्य, भूमि बघेल 1 रजत 1 कास्य, जानवी श्रीवास्तव 3 कास्य, सिखा चौहान 2 कास्य, रीना सेन 2 कास्य, शुभम केवट 1 कास्य, विशाल केवट 1 कास्य, अमित विश्वकर्मा 1 कास्य, कुलदीप सिंह कीर, चंम्पा मोर्या के प्रशिक्षण मंे टीम ने कुल 2 रजत 9 कास्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते। रेल्वे स्टेशन पर एम.एस.तोमर अध्यक्ष, सारिका श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, सुनील केवट, सोहेल खॉन, आकाश बाथम, भगवान सिंह, महेन्द्र कीर, प्रशिक्षको, साथी खिलाडियो द्वारा टीम का भव्य स्वागत किया गया, और इस उपलब्धी पर श्री बलबीर सिंह कुशवाह भारतीय ओलंम्पिक संघ के सदस्य, श्री एस.एम. हासमी अध्यक्ष आई.के.सी.ए, श्री प्रशांत कुशवाह सचिव आई.के.सी.ए, श्री मयंक ठाकुर प्रशिक्षक भारतीय टीम चेयर मैन पैरा केनो, श्री पी.एस.बुन्देला कार्यकारी अध्यक्ष ने पदक विजेता टीम को बधाई दी।

Related posts

बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए अन्य प्रारूपों में भी कप्तानी छोड़ सकते हैं विराट कोहली: रवि शास्त्री

Pradesh Samwad Team

86 रनों की जीत से कोलकाता का प्लेऑफ टिकट लगभग पक्का, पंजाब का सफर खत्म, आफत में मुंबई की जान

Pradesh Samwad Team

तीन दिवसीय युवा कप टैनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Pradesh Samwad Team