23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

यूक्रेन का दावा- बंद कर दी है सरेंडर करने की मांग


यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी का कहना है कि रूस ने संभावित समाधान को लेकर वार्ता में अपना रुख नरम किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के वरिष्ठ अधिकारी (डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ) इहोर झोव्कवा ने मंगलवार को कहा कि रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच बातचीत अधिक रचनात्मक हो गई है। उन्होंने कहा कि रूस ने अपना सुर बदला है और उसने यूक्रेन से आत्मसमर्पण करने की मांग करना बंद कर दिया है।
रूस वार्ता के शुरू में (आत्मसमर्पण की) इस मांग पर जोर देता रहा है। इस महीने बेलारूस में तीन दौर की वार्ता के बाद रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों के बीच वीडियो कॉल हुई। झोव्कवा ने कहा कि वार्ता के बाद यूक्रेनी प्रतिनिधियों को समाधान निकलने की कुछ उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए बड़ी प्रगति करने के लिए मिलना आवश्यक होगा।
रूस ने मानवीय सहायता के लिए संरा के प्रस्ताव पेश किया : वहीं, रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें यूक्रेन में खतरे वाली स्थिति में फंसे आम लोगों की सुरक्षा तथा मानवीय सहायता और देश छोड़कर जा रहे लोगों के लिए सुरक्षित मार्ग की मांग की गई है। हालांकि इस प्रस्ताव में रूस ने यूक्रेन पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मंगलवार को पेश किये गए इस प्रस्ताव में खराब होती मानवीय स्थिति और यूक्रेन के भीतर तथा बाहर लोगों की मौत पर चिंता जताई गई है। एक रूसी राजनयिक के अनुसार बुधवार को इस प्रस्ताव पर मत-विभाजन हो सकता है।

Related posts

इराक में बरस रही आग! सबसे बड़े जलाशय के सूखने से निकला 3400 साल पुराना शहर, मिले लिफाफों में रखे खत

Pradesh Samwad Team

पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के बाद चोरों के निशाने पर हिंदू मंदिर, गहनों और कैश पर हाथ साफ किया

Pradesh Samwad Team

तालिबान ने अफगान सेना को निमरोज प्रांत से खदेड़ा, राजधानी जरांज पर अब आतंकियों का कब्जा

Pradesh Samwad Team